Move to Jagran APP

ढींगरा आयोग की रिपोर्ट से पहले आइएएस खेमका का ट्वीट बम

गुडगांव भू‍मि सौदे पर ढ़ींगरा आयोगे के रिपोर्ट देने से पहले हरियाणा के वरिष्‍ठ आइएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट बम दागा है। उम्‍मीद की जा रही है कि अायाेग आज रिपोर्ट सौंपेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 10:24 AM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 10:45 AM (IST)
ढींगरा आयोग की रिपोर्ट से पहले आइएएस खेमका का ट्वीट बम

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गुडग़ांव में रॉबर्ट वाड्रा समेत अन्य कंपनियों से जुड़े जमीन सौदों की जांच सिलसिले में ढींगरा आयोग की रिपोर्ट आने से ठीक पहले सीनियर आइएएस डा. अशोक खेमका का ट्वीट खासा चर्चा का विषय बन गया है। इस ट्वीट हमले से कांग्रेेस भी बैचेन हो गई है और इसका जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है

loksabha election banner

खेमका ने पहले अंग्रेजी में फिर हिंदी में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने 'स्वीटहार्ट डील' शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि 'यह घूस शब्द की शिष्टोक्ति है। प्रतिदान के करार से दी गई उत्कोच धन-जन की लूट है। घूस देने वाले को छोडऩा क्या जन न्याय होगा?'

पढ़ें : ढींगरा आयोग की रिपोर्ट तैयार, हुड्डा और खेमका से नहीं हुई पूछताछ

खेमका के इस सवाल भरे ट्वीट के कई मायने लगाए जा रहे हैं। यह ट्वीट इसलिए भी सबकी निगाहों में हैं क्योंकि गुड़गांव भूमि सौदे की जांच कर रहे जस्टिस एसएन ढींगरा आयोग ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए समय मांगा है। आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो रहा है और पूरी-पूरी संभावना है कि इससे पहले ही रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी।

खेमका ने ही किया था सौदा रद

1991 बैच के आइएएस अशोक खेमका ही वे अधिकारी हैं जिन्होंने हरियाणा में पिछले कांग्रेसी शासनकाल के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद व डीएलएफ के बीच जमीन सौदे की म्यूटेशन कैंसिल कर दी थी। इसको लेकर खेमका और पिछली सरकार के बीच काफी विवाद भी हुआ था।

पढ़ें : विधायक के बेटे पर राजस्थान में दुष्कर्म का केस, कांग्रेस के दो नेता आमने-सामने

खेमका ने हिंदी में किया यह ट्वीट -

Ashok Khemka, IAS@AshokKhemka_IAS

Sweetheart deal घूस शब्द की शिष्टोक्ति है। प्रतिदान के करार से दी गई उत्कोच जन-धन की लूट है। घूस देने वाले को छोड़ना क्या जन न्याय होगा?

-------

इससे पहले भी उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किए। ये हैं-

Ashok Khemka, IAS

Ashok Khemka, IAS@AshokKhemka_IAS

Sweetheart deal is euphemism for bribe,- quid pro quo for undue favours. These loot public wealth. Letting briber scot-free wud be cover-up.

Ashok Khemka, IAS@AshokKhemka_IAS

@ashu320 Not correct. Insight from within the system is different. Can I not fight corruption from within? -------

पढ़ें : सलमान खान फिर मुश्किल में, कुलदीप बिश्नोई ने कहा- काला हिरण मामले में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस ने बुलाई प्रेस कान्फ्रेंस

ढींगरा आयोग की ओर से रविवार को रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपे जाने की संभावना है। वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.