Move to Jagran APP

Haryana News: गरीब महिलाओं को एक लाख देने के कांग्रेस के वादे का पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया पोस्टमार्टम, फिर कही ये बात

कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में कई वादे किए हैं। जिनमें से एक वादा गरीब महिलाओं को एक लाख देने का भी है। अब इस पर मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के एक लाख रुपये देने का हिसाब-किताब लगाते हुए कहा कि देश का बजट ही 46 लाख करोड़ का है जबकि कांग्रेस 80 लाख करोड़ देने दी बात कर रही है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 23 Apr 2024 02:21 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:23 PM (IST)
Haryana News: गरीब महिलाओं को एक लाख देने के कांग्रेस के वादे का पूर्व सीएम ने दिया बयान। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Politics Hindi News) पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। लगातार पांच साल तक उन्होंने ही राज्य का बजट बनाया और विधानसभा में पेश किया। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट आवंटन से लेकर, उसकी व्यवस्था करने तक, पूरा हिसाब-किताब मनोहर लाल की अंगुलियों पर रहता था।

loksabha election banner

 एक लाख रुपये देने के वादे का पूर्व सीएम ने किया पोस्टमार्टम

अधिकारी योजनाएं बनाकर लाते और उसके बजट का प्रस्ताव रखते, लेकिन मनोहर लाल (Manohar Lal) के गुणा-भाग में ऐसे उलझ जाते कि उन्हें दोबारा प्रस्ताव बनाने पड़ते थे। मनोहर लाल अपने इस कौशल का लोकसभा चुनाव में भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। करनाल समेत विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के उस वादे का जबरदस्त तरीके से पोस्टमार्टम किया है।

मनोहर बोले कांग्रेस का हिसाब-किताब काफी कमजोर

जिसमें कहा गया है कि देश की प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख रुपये उनके खातों में दिए जाएंगे। मनोहर लाल ने हिसाब जोड़ते हुए बताया, कांग्रेस (Haryana Congress) वालों का हिसाब-किताब काफी कमजोर है। इनके यहां सब कुछ अंधा खाता यानी बिना हिसाब-किताब के ही चलता रहा है। इसलिए इस बार के चुनाव में बिना हिसाब लगाए एक लाख रुपये महिलाओं को देने का प्रलोभन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana News: 'साउथ में साफ और नॉर्थ में...', पूर्व सीएम ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी दी ये जानकारी

देश का वार्षिक बजट ही 46 लाख करोड़ का-मनोहर लाल

मनोहर लाल के अनुसार, देश की गरीब महिलाओं को यदि एक लाख रुपये सालाना दिए गए तो बजट में 80 लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। देश का वार्षिक बजट ही 46 लाख करोड़ का है। फिर कर्मचारियों के वेतन, जनता की सुविधाएं, बिजली, पानी, सड़क, रेलवे व परिवहन की सुविधाएं अलग से हैं।

कांग्रेस 80 लाख करोड़ रुपये बांटने की कर रही बात-भाजपा नेता

कांग्रेस इस बात का न तो हिसाब लगा सकी और न ही देश की जनता को जवाब दे सकी 46 लाख करोड़ रुपये के बजट में 80 लाख करोड़ रुपये अकेले गरीब महिलाओं को देने का पैसा कहां से आएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने महिलाओं को स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर बनाने की योजना दी है।

देश भर में ड्रोन दीदी तैयार की। ड्रोन दीदी अपनी मेहनत और स्वाभिमान से कमाई करेंगी और लखपति दीदी बन जाएंगी। मनोहर लाल कुछ लोगों द्वारा चुनाव में प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के विरोध को भी सही नहीं मानते, भले ही वह कांग्रेस का हो या फिर भाजपा (Haryana BJP) अथवा किसी दूसरे दल का।

यह भी पढ़ें: Haryana News: भ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.