Move to Jagran APP

कुरुक्षेत्र के पास जीटी रोड पर बस पलटी, 23 यात्री घायल

कुरुक्षेत्र केपास जीटी रोड पर एक बस पलट गई। इससे 29 यात्री घायल हो गए हैं। एक महिला की टांग कट गई। 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार सभी जैन समाज क थे। वे अमृतसर से अजमेर जा रही थी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 04:33 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 07:28 PM (IST)

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र । जीटी रोड पर गांव प्रतापगढ़ के समीप अल सुबह एक बस पलट गई। इससे 23 यात्री घायल हो गए हैं। 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार सभी जैन समाज के अनुयायी थे। वे अमृतसर से दिल्ली जा रहे थे। वहां से उन्हें राजस्थान के अजमेर जाना था। हादसा सुबह चार बजे हुआ।

जैन समाज अनुयायियों से भरी बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी


बताया जाता है कि बस तेज गति से जा रही थी। चालक को अचानक झपकी आ जाने से यह निजी बस प्रतापगढ़ मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। बस में सवार सभी यात्री बस के अंदर ही फंस गए। पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी आने तक भीतर ही फंसे रहे। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सभी 30 यात्रियों को एमरजेंसी खिड़की के जरिए बस से बाहर निकाला। इस हादसे में 23 यात्री घायल हो गए और एक महिला की टांग कट गई। हालांकि उपचार के बाद सभी मरीजों ने एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी ले ली और कुछ मरीजों ने अपना उपचार किसी निजी अस्पताल में कराने के लिए सरकारी अस्पताल से छुट्टी ले ली।

राजस्थान के जिला अजमेर के गांव बाहनी वासी नामीचंद ने बताया कि वे रविवार को अजमेर से दिल्ली वसंत विहार कमला प्रभा महाराज के दर्शन के लिए आए थे। इसके बाद वे अमृतसर के श्री स्वर्ण मंदिर साहिब मे मत्था टेकने गए। सोमवार रात नौ बजे वे दिल्ली के चले थे। उन्हें दिल्ली से वास अजमेर के लिए रवाना होना था।

ये हुए घायल

शीला देवी (44 वर्षीय), खुशी (11 वर्षीय), सरिता (40 वर्षीय), लोकेश (26 वर्षीय), नरेश (45 वर्षीय), अमर सिंह (50 वर्षीय), रौनक (16 वर्षीय), कमलचंद (45 वर्षीय), प्रेम देवी (48 वर्षीय), सोमपती (33 वर्षीय), नंदकिशन (45 वर्षीय), योगिता (35 वर्षीय), अकाश (24 वर्षीय), चंदा देवी (42 वर्षीय), रजाज (12 वर्षीय), सुशीला (45 वर्षीय), नमन (18 वर्षीय), रूपचंद (45 वर्षीय), संयम (12 वर्षीय), सावन बाला (35 वर्षीय), कमला देवी (35 वर्षीय), कौशल्या देवी (45 वर्षीय) व नामीचंद (45 वर्षीय)।

महिला की टांग काटने की नौबत

बस में सवार महिला चंदा की टांग इस हादसे में बुरी तरह से दब गई और कई जगह से कट गई। चिकित्सक बताते हैं कि महिला की दाहिनी टांग कई जगह से क्रश हो चुकी है, जिसके कारण घुटने से नीचे का हिस्सा क्रश हो गया है उसे काटने की सलाह दी गई।

जैन स्थानक में की रहने खाने की व्यवस्था

कुरुक्षेत्र जैन स्थानक पदाधिकारी मामले की सूचना मिलते ही तड़के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। स्थानक सचिव सुरेंद्र जैन, उपेंद्र जैन, रवि इत्यादि ने अस्पताल पहुंचते ही जैन अनुयायियों की देखरेख शुरू कर दी। इस दौरान चोटिल यात्रियों को अस्पताल से सपड़ा कॉलोनी स्थित जैन स्थानक में पहुंचाया गया। जहां उनके रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.