निगदू सीएचसी में नहीं बने रहे आधार कार्ड
संवाद सूत्र, निगदू : एक तरफ तो प्रदेश सरकार जनता को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड बनवान ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, निगदू : एक तरफ तो प्रदेश सरकार जनता को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है, वहीं आधार कार्ड केंद्र के कर्मचारी अपनी ड्यूटी देने में कोताही बरत रहे हैं।निगदू के आस-पास करीब 20-25 गांव पड़ते हैं। क्षेत्रवासियों को कागजी कार्य व अन्य तहसील संबंधी कार्य के लिए निगदू आना पड़ता है। क्षेत्र की आबादी को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा कस्बे में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीन व कर्मचारी तैनात किया था। लेकिन आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी की मनमानी के कारण आज क्षेत्र के लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पंचायत भवन में बना आधार कार्ड का कार्यालय बुधवार को बंद होने से क्षेत्र के ग्रामीण मोहन लाल, मुलतान ¨सह, सावन, रमन कुमार, शीला देवी व माम ¨सह ने बताया कि उनका गांव निगदू से करीब 5-10 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। वह अपने सभी कार्य छोड़कर आधार कार्ड बनवाने के लिए आए हुए हैं। बुजुर्गों ने बताया कि आधार कार्ड के बिना उनकी कई माह से पेंशन रुकी पड़ी है।
सीएससी का नहीं मिल रहा फायदा
करीब 2 साल पहले जिले के लगभग प्रत्येक गांव में सीएससी केंद्र खोले गए थे, ताकि क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड व अन्य संबंधी कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। कस्बे में बनी सीएससी केंद्र में पहले तो आधार कार्ड बनाए जाते थे, लेकिन 1 साल से यहां आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाने का जोर दे रही है। उनका कहना है कि आधार कार्ड के बिना उन्हें पेंशन लेने, राशन लेने व अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर सीएससी केंद्रों में भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं।
मैने आधार कार्ड केंद्र नहीं खुलवाया : बीडीपीओ
निगदू में आधार कार्ड नहीं बनने के बारे में बीडीपीओ विकास कुमार ने कहा है कि मैंने निगदू में आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई सेंटर नहीं खुलवाया है इसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है। एसडीएम योगेश कुमार ने कहा कि आधार कार्ड नहीं बनाए जाने के बारे में मेरे पास कोई सूचना नहीं है। इसके बारे में निगदू नायब तहसीलदार से पूछताछ की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।