Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में खरबूजा चुरा रहा एसपीओ की तस्‍वीर सीसीटीवी में कैद, बर्खास्त

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 10:32 AM (IST)

    जींद के सफीदों में एक एसएसपी अौर होमगार्ड जवान गश्‍त के बहाने रात में मंडी पहुंचे और वहां से खरबूज चाेरी कर ली। उनकी तस्‍वीर सीसीटीपी में कैंद हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंडी में खरबूजा चुरा रहा एसपीओ की तस्‍वीर सीसीटीवी में कैद, बर्खास्त

    जेएनएन, सफीदों (जींद)। स्पेशल पुलिस ऑफिसर  (एसपीओ) ने होमगार्ड जवान के साथ गश्‍त के बहाने यहां सब्जी मंडी में खरबूजा चोरी कर ली। उसने मंडी में तैनात चौकीदार की जमकर पिटाई कर भगा दिया और एक दुकान से खरबूजे चुरा लिये। लेकिन, सारा वाक्‍या वहां लगे सीसीटीवी में कैद हाे गया। अब एसपीओ को बर्खास्‍त कर दिया गया है।  होमगार्ड के जवान को भी बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने होमगार्ड जवान को भी बर्खास्त करने की सिफारिश की

    यह कार्रवाई एसएसपी शशांक आनंद ने की है। चोरी की इस घटना पर व्यापारियों में रोष है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात सफीदों मंडी चौकी के स्पेशल पुलिस ऑफिसर सुनहरा सिंह व होमगार्ड जवान पवन कुमार गश्त पर थे। आरोप है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने शेड में रखी सब्जियों व फलों की सुरक्षा में तैनात चौकीदार की डंडों से धुनाई करके उन्हें भगा दिया।

    बताया है कि इसके बाद पुलिसकर्मी बाइक पर बैठे-बैठे मंडी में एक दुकान में रखे खरबूजों की थैली उठाने लगे, लेकिन वजन अधिक होने के कारण नहीं उठा पाए। इसके बाद उन्होंने बाइक को अंधेरे में रोका और एक पुलिसकर्मी ने थोड़ा पीछे आकर उस थैले को उठाया और बाइक पर चढ़कर निकल गए।

    दोनों की यह करतूत मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिसकर्मियों के जाने के बाद चौकीदार प्रेम बहादुर ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। सुबह तक यह खबर पूरे शहर में फैल गई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी शशांक आनंद ने एसपीओ सुनहरा सिंह को बर्खास्त कर दिया और होम गार्ड कमांडर को जवान पवन कुमार को बर्खास्त करने की सिफारिश की है।