Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में नया रिकार्ड बनाएगी भाजपा: मांढी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : देश की जनता लंबे समय तक कांग्रेस के घोटाले को भुगत चुकी है ले ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में नया रिकार्ड बनाएगी भाजपा: मांढी

    संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

    देश की जनता लंबे समय तक कांग्रेस के घोटाले को भुगत चुकी है लेकिन अब कांग्रेस को दोबारा किसी राज्य में सत्ता का अवसर नहीं मिलेगा। भाजपा पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीत कर सत्ता में आने का भाजपा नया रिकार्ड बनाएगी। यह बात भाजपा विधायक सुख¨वद्र मांढी ने शनिवार को जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा की अध्यक्षता में गांव कादमा व झोझू कलां में मुनेश एलावादी सहित खंड विस्तारकों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का सांसद, विधायक व आम कार्यकर्ता केवल राष्ट्र की मजबूती के लिए काम करता है। जिन राज्यों में भाजपा एक बार सत्ता में आ गई तो वहां की जनता दोबारा किसी अन्य दल को मौका नहीं देती। गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के इतिहास को अब हर राज्य में दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में कस्बे की अनाज मंडी में 84 लाख की लागत से कवर शैड, 30 लाख की लागत से किसान विश्राम गृह निर्माण, बकाया बिजली बिलों की सरचार्ज माफी सहित कई योजनाएं लागू की हैं। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान, हरि ¨सह शर्मा, मा. रामनाथ मांढी, चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, अनिल बाढड़ा, कर्मबीर नांधा, सुनीता स्वामी, विरेन्द्र रामबास, महेन्द्र रुदड़ौल, प्रदीप रुदड़ौल, मंगल गोपी, उधम ¨सह उमरवास, पवन आडवाणी, ओमबीर महराणा, पवन सिरसली, जयबीर ठेकेदार, धौलिया मांढी भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें