Move to Jagran APP

धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा सौर तूफान

धरती सूर्य से निकले एक शक्तिशाली तूफान के निशाने पर है। अत्यधिक गर्म कणों वाला यह सौर तूफान 33 लाख किलोमीटर प्रति घटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इससे मानव जीवन को किसी प्रकार के नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है। लेकिन संचार माध्यमों के प्रभावित होने की आशका जताई गई है।

By Edited By: Published: Thu, 22 Aug 2013 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2013 12:54 PM (IST)

वाशिगटन। धरती सूर्य से निकले एक शक्तिशाली तूफान के निशाने पर है। अत्यधिक गर्म कणों वाला यह सौर तूफान 33 लाख किलोमीटर प्रति घटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इससे मानव जीवन को किसी प्रकार के नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है। लेकिन संचार माध्यमों के प्रभावित होने की आशका जताई गई है। वैानिकों के अनुसार 20 अगस्त को सूर्य से पृथ्वी की ओर बड़ी मात्र में सौर कण निकले हैं। इस सौर घटना से अंतरिक्ष में अरबों टन कण पहुंच सकते हैं। वे एक से तीन दिन बाद पृथ्वी पर पहुंच सकते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि ये कण पृथ्वी पर मनुष्यों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। लेकिन वे उपग्रहों और जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। उसके मुताबिक इस प्रकार के पहले आए तूफान सामान्यत: कमजोर थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.