Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: शादी की तैयारी; देखिये कविता कौशिक की हल्दी सेरेमनी!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 02:52 PM (IST)

    कविता और रोनित की शादी की तैयारियां हो गई है शुरू, हल्दी चढ़ चुकी है और निखार चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहा है!

    Pics: शादी की तैयारी; देखिये कविता कौशिक की हल्दी सेरेमनी!

    मुंबई। शो FIR की चंद्रमुखी चौटाला की शादी की ख़बरें इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं! कविता कौशिक की शादी की ख़बर अभी कुछ दिनों पहले ही आई थी। कविता ने यह ख़ुशखबरी अपने कुछ करीबियों और दोस्तों को मेसेज के ज़रिये दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता ने यह भी बताया था कि उनकी शादी कुछ पंद्रह लोगो की मौजुदगी में हिमालय के पास एक शिव-पार्वती के मंदिर में होगी! इससे पहले उनके घर हल्दी, मेहंदी और छोटी सी पार्टी रखी जाएगी! आपको बता दें कि अब शादी की तैयारियां शुरू हो गई है! जी हां, दुल्हन को हल्दी चढ़ गई है!

    इसे भी पढ़ें- करण जौहर ने तोड़ दिया टीवी के करन का हीरो बनने का सपना

    मुंबई, मलाड में स्थित कविता के घर सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल होनी शुरू हो गई है। कविता की ख़ास दोस्त आश्का गरोडिया ने इस सेरेमनी की तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जहां कविता येलो लहंगे और रेड दुपट्टे के साथ लग रहीं हैं बेहद ख़ूबसूरत! इसके अलावा कुछ तस्वीरें हमें टीवी एक्ट्रेस मेलिसा के इन्स्टा अकाउंट से भी मिली है!

    #seasonoflove #shaadi @ikavitakaushik @ronnit0507 it's happening 😍

    A photo posted by Aashka Goradia (@aashkagoradia) on

    #haldi #function #funtimez #dhamal

    A photo posted by Melissa pais (@mellupais) on

    #kavitakaushik #ki #haldi💛

    A photo posted by Melissa pais (@mellupais) on

    इन सभी के बीच हमने कविता के होने वाले पति रोनित बिसवास के इन्स्टा अकाउंट पर भी नज़र मारी और हमें मिली ये प्यारी रंगोली की तस्वीर! जिसमें बीच में शिवलिंग बना है और साथ में लिखा है कविता और रोनित!

    And the celebrations begin for our #wedding.. Lets do this!! @ikavitakaushik here we go baby.. #KK #shivaparvati #KavRon #shaadi #allinone #bestfriend #haldinight #friends #partytime #partnerincrime

    A photo posted by Ronnit Biswas (@ronnit0507) on