इस मशहूर डीजे को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस शाजान पदमसी
एलिक पदमसी और शेरॉन प्रभाकर की एक्ट्रेस बेटी शाजान पदमसी को लेकर चर्चा है कि वह एक हैंडसम डीजे एंकीट्रिक्स को डेट कर रही हैं।
By rohitEdited By: Updated: Wed, 24 Sep 2014 02:40 PM (IST)
मुंबई। एलिक पदमसी और शेरॉन प्रभाकर की एक्ट्रेस बेटी शाजान पदमसी को लेकर चर्चा है कि वह एक हैंडसम डीजे एंकीट्रिक्स को डेट कर रही हैं। दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी समय बीता रहे हैं।
एंकीट्रिक्स एशिया के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले डीजे में से एक हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पर काम करते हैं।
शाजान ने रणबीर कपूर के अपोजिट 2009 में 'रॉकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ द ईयर" से डेब्यू किया था। शाजान थिएटर में भी लौटी हैं।
पढ़ें: रितिक रोशन को नहीं पहचान पाया ऑटो ड्राइवर
पढ़ें: खुली पोल, नकली हैं सलमान खान के सिक्स पैक एब्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।