Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्‍लैक बिकनी में रिचा चड्ढा ने देखिए कैसे कराया बेहद बोल्‍ड फोटोशूट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 06:34 PM (IST)

    रिचा चड्ढा ने मैक्सिम इंडिया के कवर पेज के लिए बेहद बोल्‍ड फोटोशूट कराया है। इनमें वो ब्‍लैक बिकनी में पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं और काफी सेक्‍सी लग रही हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिचा चड्ढा ने अब तक अपनी बोल्ड अदायगी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है और अब उन्होंने अपना ऐसा हॉट अंदाज दिखाया है जिसे देख हर कोई उनका दीवाना बन जाएगा। जी हां, दरअसल, रिचा ने हाल ही में मैक्सिम इंडिया मैगजीन के कवर पेज के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसमें वो ब्लैक बिकनी में पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं और काफी सेक्सी लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या के साथ कपिल शर्मा ने की फ्लर्टिंग तो अभिषेक ने ले लिया बदला

    रिचा चड्ढा की इस महीने एक के बाद एक दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें एक 'सरबजीत' और 'कैबरे' शामिल हैं, जो क्रमश: 20 और 27 मई को रिलीज होने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों की पटकथा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली हैं। हालांकि 'सरबजीत' में रिचा के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुडा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं, मगर 'कैबरे' में वो अकेले लीड रोल में हैं।

    सैफ की बेटी इस नेता के पोते से लड़ा रही इश्क, किसिंग की तस्वीरें वायरल

    वैसे रिचा इन दिनों इंडो-अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके प्रोड्यूसर डेविड वॉर्मैक हैं जो 'लाइफ ऑफ पाई' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। वहीं रिचा के हाथ में और भी कई फिल्में हैं। इनमें 'फुकरे 2' भी शामिल है, जिसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।

    धोनी की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती के मूड में दिखे माधवन