Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एयरलिफ्ट' की हीरोइन हुईं बोल्‍ड, बिकनी में हैरान कर देंगी तस्‍वीरें

    'लंच बॉक्‍स' के बाद 'एयरलिफ्ट' से दर्शकों का दिल जीतने वालीं निम्रत कौर को सच में आपने इतने बोल्‍ड अवतार में नहीं देखा होगा। उनकी बिकनी में तस्‍वीरें सामने आई हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 21 Jun 2016 07:50 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। निम्रत कौर को शायद ही आपने पहले कभी इतने बोल्ड अवतार में देखा हो। फिल्मों में वो एक टिपिकल इमेज में ही नजर आई हैं, चाहे वो इरफान खान के साथ 'लंचबॉक्स' हो या अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट'। मगर उनकी जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो बिकनी में नजर आ रही हैं और इसमें कोई शक नहीं कि बेहद हॉट लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच पर दिखी फरदीन खान की क्यूट बेटी, शायद ही देखी होगी आपने

    आखिर कैसे हो गई अनुष्का शर्मा से इतनी बड़ी चूक?

    ये तस्वीरें कनाडा के Cheakamus Lake की हैं, जहां एक दोस्त की सलाह पर निम्रत सुबह-सुबह बर्फीले पानी में बाथ का मजा लेने पहुंचीं, वो भी बिकनी में। निम्रत ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे क्रेजी डे बताया है। निम्रत के मुताबिक, उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। निम्रत ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर और भी तस्वीरें शेयर की हैं।

    'तुम बिन' की खूबसूरत हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी

    आपको यह भी बता दें कि ऐसा नहीं निम्रत इन दिनों फुर्सत में हैं, इसलिए घूम-फिर रही हैं, बल्कि वो काम के साथ-साथ खुद को भी समय दे रही हैं। कनाडा में एक टीवी सीरीज की शूटिंग करते हुए निम्रत एडवेंचरस ट्रिप का भी लुत्फ उठा रही हैं। तभी तो भला कोई इतने ठंडे पानी में सुबह-सुबह बाथ का मजा लेने जाएगा क्या, वो भी बिकनी में।

    'लंच बॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' में निम्रत कुछ इस लुक में नजर आई थीं। ऐसे में इस बिंदास निम्रत को देखकर हैरानी तो जरूर होगी।