Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस सीक्वंस जैकलीन फर्नांडीस को पड़ा महंगा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jan 2015 08:12 AM (IST)

    भूषण कुमार की फिल्म 'रॉय' में एक टैंगो डांस सीक्वंस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को महंगा पड़ गया। रणबीर कपूर के साथ टैंगो डांस करते हुए जैकलीन की शू हील टूट गई। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, 'जब जैकलीन को इस डांस सीक्वंस के बारे में बताया गया तो

    मुंबई। भूषण कुमार की फिल्म 'रॉय' में एक टैंगो डांस सीक्वंस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को महंगा पड़ गया। रणबीर कपूर के साथ टैंगो डांस करते हुए जैकलीन की शू हील टूट गई।

    मेरी कोई हद नहीं, मैं अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हूं: राखी सावंत

    सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, 'जब जैकलीन को इस डांस सीक्वंस के बारे में बताया गया तो वो खुद अपने कलेक्शन से एक हील्स लेकर आईं क्योंकि वो डांसिंग के लिए उन्हें सहज लगती थी।'

    जैकलीन अपने फेवरेट शूज को खोकर जरा अपसेट हैं। बाद में उन्होंने डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह को बताया कि उनके वो पसंदीदा शूज 2 लाख रूपए के थे। हील टूटने से परेशानी तो हुई लेकिन प्रोडक्शन हाउस की तरफ से दिए गए दूसरे शूज को पहनकर उन्होंने वो शूट पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका के साथ ठुमके लगाकर खुश हैं राजकुमार राव

    जैकलीन ने बताया, 'वह टैंगो डांस सीक्वंस था और मैं अपने शूज के साथ डांसिंग में सहज महसूस कर रही थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि इस डांस फॉर्म में वो शूज सपोर्ट नहीं करेंगे और आखिरकार मेरी हील्स टूट गई। प्रोडक्शन हाउस ने दूसरे शूज दिए तब जाकर मैंने शूट पूरा किया।'

    (साभार नई दुनिया)

    हाउसफुल-3 में दिखेंगी जैकलीन