Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने की जो ये गलती, वो कर चुकी हैं कई हीरोइनें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2015 03:31 PM (IST)

    वैसे तो कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड की टॉप मोस्‍ट हीरोइनों में शुमार हैं। एक्टिंग के साथ ही उनके अंदाज भी काफी जुदा हैं। फिर फैशन के मामले में दीपिका ये 'गलती' कैसे कर सकती हैं। कहीं वो कंगना की कॉपी तो नहीं करने लगी हैं। चलिए

    मुंबई। वैसे तो कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड की टॉप मोस्ट हीरोइनों में शुमार हैं। एक्टिंग के साथ ही उनके अंदाज भी काफी जुदा हैं। फिर फैशन के मामले में दीपिका ये 'गलती' कैसे कर सकती हैं। कहीं वो कंगना की कॉपी तो नहीं करने लगी हैं। चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के एक और बहनोई की बॉलीवुड में होने वाली है एंट्री

    दरअसल, हाल ही में दीपिका अपनी फिल्म 'तमाशा' की सक्सेस पार्टी में एक डॉल्स एंड गबाना ड्रेस में नजर आईं और उसमें वो काफी स्टाइलिश में लग रही थीं। मगर उन्हें देख कंगना की याद आ गई, क्योंकि उन्होंने इसी साल सितंबर में अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' के एक प्रमोशनल इवेंट में बिल्कुल इसी तरह रोज प्रिंट वाले ड्रेस में नजर आई थीं। यानी जो ड्रेस कंगना ने दो महीने पहले ही पहन ली थी, वो ड्रेस दीपिका ने अब जाकर पहनी। गवाह के तौर पर आपके सामने ये तस्वीर हाजिर है।

    वैसे यह पहली बार नहीं है, जब दो हीरोइनों ने एक जैसी ड्रेस पहनने की 'गलती' की है। ऐसा करीना कपूर और कंगना रनोट के बीच भी हो चुका है।

    कट्रीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा भी कर चुकी हैं ऐसा। आप खुद ही देख लीजिए।

    प्रियंका चोपड़ा और सोफिया हयात से भी ये गलती हो चुकी है। अनजाने में ही सही।

    दीपिका पादुकोण तो परिणीति चोपड़ा और तारा शर्मा जैसी ड्रेस में भी नजर आ चुकी हैं।