Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी ने कमाए 12.51 करोड़

    पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों में सुभाष कपूर की 'जॉली एलएलबी' सबसे आगे है। शुक्रवार को तीनों ही फिल्मों की ओपनिंग एक समान हल्की रही। शाम और रात के शो से 'जॉनी एलएलबी' ने बढ़त बनाई और वीकएंड में बाकी दोनों फिल्मों से आगे निकल गई। 'जॉली एलएलबी' का वीकएंड कलेक्शन 12.51 करोड़ रहा। बमन

    By Edited By: Updated: Tue, 19 Mar 2013 01:19 PM (IST)

    मुंबई। पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों में सुभाष कपूर की 'जॉली एलएलबी' सबसे आगे है। शुक्रवार को तीनों ही फिल्मों की ओपनिंग एक समान हल्की रही। शाम और रात के शो से 'जॉनी एलएलबी' ने बढ़त बनाई और वीकएंड में बाकी दोनों फिल्मों से आगे निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जॉली एलएलबी' का वीकएंड कलेक्शन 12.51 करोड़ रहा। बमन ईरानी और अरशद वारसी की फिल्म के लिए यह आंकड़ा संतोषजनक है। 'मेरे डैड की मारूति' के भी दर्शक शनिवार और रविवार को बढ़े। नए स्टार साकिब सलीम की फिल्म ने 5 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की '3 जी' का बुरा हाल रहा। इस फिल्म का वीकएंड 5 करोड़ से भी कम रहा।

    -अजय ब्रह्मात्मज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर