Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कल्कि के टूटे दिल को भी मिल गया सराहा?

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 01:07 PM (IST)

    पहले हुमा कुरैशी के साथ निर्माता अनुराग कश्यप की बढ़ती नजदीकियों को ही अनुराग और कल्कि के अलगाव की वजह बताया जा रहा था और अब कल्कि का नाम किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है। चर्चा है कि कल्कि यूके के फिल्ममेकर अहमद रॉय के साथ घूमती-फिरती दिखाई दे रही हैं।

    मुंबई। पहले हुमा कुरैशी के साथ निर्माता अनुराग कश्यप की बढ़ती नजदीकियों को ही अनुराग और कल्कि के अलगाव की वजह बताया जा रहा था और अब कल्कि का नाम किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है। चर्चा है कि कल्कि यूके के फिल्ममेकर अहमद रॉय के साथ घूमती-फिरती दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : हुमा-अनुराग की इस तस्वीर को देखकर आप क्या कहेंगे?

    सूत्रों ने बताया अनुराग से अलग होने के बाद से कल्कि बहुत अकेली हो गई थीं। लगता है उनके टूटे दिल को किसी का सहारा मिल ही गया है। हाल ही में कल्कि और रॉय को कई पार्टियों में साथ देखा गया है। दोनों साथ में एक अवॉर्ड फंक्शन में भी शामिल हुए थे। रॉय भारत किसी फिल्म के सिलसिले में आए हैं। वे दोनों के बहुत पुराने दोस्त हैं।

    कल्कि और अहमद को गुलशन देवैया और उनकी पत्नी के साथ बाहर जाते हुए देखा गया था। इस बारे में जब कल्कि से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'समारोह में मैं गुलशन के साथ भी थी तो इसका मतलब ये है कि मैं उनके साथ डेट कर रही हूं। मैं आपको साफ-साफ कह देती हूं कि मैं इन दिनों किसी के साथ नहीं हूं और हर वो आदमी जिसके साथ में घूमती हूं वो मेर बॉयफ्रेंड नहीं है। अहमद तो बहुत पुराने दोस्त हैं।

    जब से अनुराग और कल्कि अलग हुए हैं तब से दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें आम हो रही हैं। हालांकि कल्कि हमेशा ही हुमा का बचाव करती नजर आईं हैं, लेकिन हाल ही में किसी अमेरिकन फिल्म की स्क्रीनिंग में हुमा और अनुराग की बढ़ती नजदीकियां कुछ और कहानी ही बयां करती हैं। अब कल्कि को किसी और के साथ देखा जा रहा है।

    गौरतलब है कि अनुराग और कल्कि का रिश्ता उलझता ही जा रहा है। इनके अलगाव की वजह अब तक सामने नहीं आ रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर