असिन की शादी को लेकर ऋषि कपूर ने ऐसे की उनकी खिंचाई
अब ये बात तो आपको पता ही चल गई होगी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट की को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करने वाली हैं। इसी बात को लेकर उनकी फिल्म 'ऑल इज वेल' के को-स्टार ऋषि कपूर गुड़गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी जमकर खिंचाई करते
नई दिल्ली। अब ये बात तो आपको पता ही चल गई होगी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट की को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करने वाली हैं। इसी बात को लेकर उनकी फिल्म 'ऑल इज वेल' के को-स्टार ऋषि कपूर गुड़गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी जमकर खिंचाई करते नजर आए।
राज ठाकरे ने दोस्ती के बावजूद सलमान को ये क्या कह डाला
वैसे भी ऋषि कपूर आजकल हीरोइनों की खिंचाई करने को लेकर मशहूर हो चुके हैं। कभी आलिया भट्ट तो कभी सोनाक्षी सिन्हा और अब असिन की बारी थी। वह फिल्म 'ऑल इज वेल' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे समय काफी शर्माती नजर आईं। इस पर ही ऋषि कपूर ने उन्हें छेड़ने का मौका नहीं चूका।
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'हमराज' का भी बन सकता है सीक्वल
उन्होंने सबके सामने असिन से कहा, 'आप कुछ कह क्यों नहीं रही हैं? क्या मैं आपको एक टैबलेट दूं?' ऋषि कपूर ने उनके होने वाले पति राहुल शर्मा की मोबाइल फोन कंपनी की ओर संकेत करते हुए ये बातें कहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे असिन से कहा, 'आप 'शर्मा' क्यों रही हैं? हमने अभी तक उनके (असिन) मुंह से कुछ नहीं सुना है।'
नसीरुद्दीन और अरशद फिर आ रहे हैं एक साथ धमाल मचाने
ऋषि कपूर ने हिग्लिंश स्टाइल में असिन के बारे में एक बात ये भी कही, 'शी इज ऑल द टाइम 'शर्मा' इंग'। अब आप अच्छी तरह समझ रहे होंगे कि वो 'शर्मा' शब्द पर इतना जोर क्यों दे रहे थे। इस मौके पर दोनों के साथ फिल्म 'ऑल इज वेल' के हीरो अभिषेक बच्चन और सुप्रिया पाठक भी मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।