Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी ने पॉर्न फिल्‍मों की तरह 'एक पहेली लीला' में भी...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 08:06 AM (IST)

    सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले एडल्‍ट फिल्‍मों में काम करती थीं, ये सब जानते हैं। लेकिन ये कम ही लोगों को पता होगा कि ज्‍यादातर पॉर्न फिल्‍में सनी ने अपने पति के साथ ही बनाई हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'एक पहेली लीला' में भी सनी

    मुंबई। सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले एडल्ट फिल्मों में काम करती थीं, ये सब जानते हैं। लेकिन ये कम ही लोगों को पता होगा कि ज्यादातर पॉर्न फिल्में सनी ने अपने पति के साथ ही बनाई हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एक पहेली लीला' में भी सनी ने एक इंटेंस लवमेकिंग सीन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सनी की 'लीला' ने तीन दिन में ही कमा लिए इतने करोड़!

    फिल्म 'एक पहेली लीला' में परदे के पीछे से एक रोचक बात निकलकर सामने आई है। सनी लियोन आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जानी जाती है। मगर अपने को-स्टार मोहित अहलावत के साथ यह शांत व्यवहार कहीं खो गया था। जबकि फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है। दोनों के बीच एक इंटेंस लवमेकिंग सीन भी है।

    सूत्र ने बताया, 'दोनों लगातार एकदूसरे को मूर्ख मानकर चल रहे थे। मोहित को सेट पर हमेशा गर्म मिजाजी के लिए जाना जाता है। सेट पर जहां सभी सनी को पैम्पर करने में लगे थे वहीं मोहित उन्हें लगातार नजर अंदाज कर रहे थे। यह बात आखिर तक नहीं सुधरी। जब लव मेकिंग सीन को शूट करने की बारी आई तो दोनों ने ही हाथ खड़े कर दिए।'

    इसे भी पढ़ें: सनी लियोन ने दारू पीके किया डांस, मचा बवाल!

    सूत्र ने बताया, 'सनी बिलकुल भी इस लव मेकिंग सीन को नहीं करना चाहती थी, वहीं मोहित ने भी इन्कार कर दिया था।'

    'यह सबकुछ फिल्म के डायरेक्टर बॉबी खान के सामने ही हुआ। इस बात को बढ़ता देख सनी के हसबैंड ने सुझाव दिया कि वो खुद मोहित अहलावत की जगह बॉडी डबल के रूप सीन करने के लिए तैयार हैं। सनी के हसबैंड डेनियल वेबर ने भी फिल्म में एक कैमियो किया है। आखिरकर यह सीन मोहित के किरदार की जगह सनी और उसके हसबैंड के साथ फिल्माया गया।'

    इसे भी पढ़ें: सनी लियोन बोलीं- कुछ लोग मुझे बॉलीवुड में नहीं जीतने देंगे अवार्ड