Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना सलमान खान की बात सुने ही शाहरुख़ ने दिया ये जवाब

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jun 2017 06:14 PM (IST)

    फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ के किरदार की एक सेकेंड की एक झलक ट्रेलर में रखी गई है लेकिन बाकी चीजों को रिवील नहीं किया गया है क्योंकि इसे सरप्राइज़ एलिमेंट माना जा रहा है।

    बिना सलमान खान की बात सुने ही शाहरुख़ ने दिया ये जवाब

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान भी कुछ देर के लिए नज़र आने वाले हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि इस ऑफर के लिए जब सलमान ने किंग खान को फोन किया तो उन्होंने बिना पूरा वाक्य सुने ही हां कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में सलमान खान ने इस बात का ख़ुलासा किया। सलमान ने बताया कि इस फिल्म में शाहरुख़ खान को लेने का आइडिया निर्देशक कबीर खान का था। "जब वह मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे थे तब एक जगह उन्होंने ये जिक्र किया कि इस रोल के लिए अगर शाहरुख़ खान को कहा जाय तो कैसा हो।" सलमान ने बताया कि जैसे ही कबीर ने उनसे ये बात कही उन्होंने तुरंत किंग खान को फोन लगाया और सिर्फ इतना ही कहा कि एक छोटा सा... शाहरुख़ ने बात पूरी ही नहीं होने दी और कहा कि हां वो फिल्म में वो रोल करेंगे। उन्होंने मुझे वाक्य पूरा बोलने भी नहीं दिया। बस तुरंत कहा - " हां हां हो गया ".

    यह भी पढ़ें:अब टयूबलाइट के प्रोमोशन में भारत नहीं आयेंगी झू झू, ये है वजह 

     

    फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ के किरदार की एक सेकेंड की एक झलक ट्रेलर में रखी गई है लेकिन बाकी चीजों को रिवील नहीं किया गया है क्योंकि इसे सरप्राइज़ एलिमेंट माना जा रहा है। ट्यूबलाइट 23 जून को आएगी।