कट्रीना-रणबीर की शादी के लिए ये है करीना का खास प्लान
रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के रिश्ते से कोई भी अंजान नहीं है। रणबीर के माता-पिता ने पहले ही उनकी पसंद को हरी झंडी दे रखी है, लेकिन ये क्या उनकी चचेरी बहन करीना कपूर ने तो खुले आम कट्रीना कैफ को भाभी बुला डाला। यही नहीं उन्होंने तो रणबीर की शादी में कैट के साथ डांस करने का प्लान भी बना लिया।

मुंबई। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के रिश्ते से कोई भी अंजान नहीं है। रणबीर के माता-पिता ने पहले ही उनकी पसंद को हरी झंडी दे रखी है, लेकिन ये क्या उनकी चचेरी बहन करीना कपूर ने तो खुले आम कट्रीना कैफ को भाभी बुला डाला। यही नहीं उन्होंने तो रणबीर की शादी में कैट के साथ डांस करने का प्लान भी बना लिया।
आपको बता दें कि जल्द ही बेबो और रणबीर कपूर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में नजर आएंगे। सूत्रों ने बताया कि शो की शूटिंग के दौरान बेबो ने रणबीर का हाल ए दिल बयां किया। बताया जाता है कि करीना रणबीर की लेडी लव को लेकर उनकी जमकर खिंचाई करने वाली हैं। सेट पर बेबो रणबीर को कहती हैं कि वे किसी और के साथ नहीं बल्कि कैट के साथ उनके ही आइटम नंबर पर डांस करना ज्यादा पसंद करेंगी।
पढ़ें : नया साल साथ मनाएंगे कैट-रणबीर
सूत्रों ने बताया कि इस एपिसोड की शूटिंग में करीना रणबीर से कहती हैं कि उन्होंने रणबीर की शादी के लिए लहंगा तैयार कर लिया है। यही नहीं वे भाई की शादी में चिकनी चमेली और शिला की जवानी पर डांस भी करने वाली हैं। बताया जाता है कि जैसे ही करीना ने रणबीर से पूछा कि वे क्या कट्रीना से प्यार करते हैं, तुरंत रणबीर ने भी शातिर जवाब दिया कि वे करीना से प्यार करते हैं। करण शो को आगे लेकर जाते, तब तक बेबो ने ही उस पर विराम लगा दिया।
गौरतलब है कि एक दिसबंर से शुरू होने वाले करण के शो के पहले मेहमान सलमान होंगे। उसके बाद इस भाई-बहन की जोड़ी शो में रंग जमाने आएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के निजी जीवन को लेकर बातें करने वाले हैं। भले ही रणबीर-कैट अपने प्यार के खुल्लम खुल्ला इजहार से डरते हैं लेकिन दोनों के बीच जो रिश्ता पनप रहा है उससे वे इनकार नहीं कर सकते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।