मोहब्बत में रणबीर कपूर का छलका दर्द, देखें ये वीडियो
शादी का माहौल है, देख लग रहा है कि अनुष्का का निकाह होने वाला है, वो जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं रणबीर भी शेरवानी में खूब जंच रहे हैं। हाथों में मेहंदी भी लगा रखी है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। रणबीर कपूर की पिछली कुछ फिल्में भले ही फ्लॉप साबित हुई हों, मगर लगता है कि वो 'ऐ दिल है मुश्किल' से दर्शकों के दिलों पर एक बार फिर राज करने आ रहे हैं। दिवाली पर रिलीज हो रही इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है 'चन्ना मेरेया', जिसके बोल दिल छू लेने वाले हैं और रणबीर की आंखों में छिपा दर्द भी आपको भावुक कर देगा।
यह भी पढ़ें- तस्वीरें: गलफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर गए वरुण धवन, पर साथ दिखने से यूं बचे
यह गाना रणबीर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है। शादी का माहौल है, गाने को देख लग रहा है कि अनुष्का का निकाह होने वाला है, वो जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं रणबीर भी शेरवानी में खूब जंच रहे हैं। हाथों में मेहंदी भी लगा रखी है। मगर यह गाना सस्पेंस से भरा हुअा है, अगर दोनों ने शादी के लिबास पहन रखे हैं तो रणबीर आखिर में अनुष्का को क्यों अलविदा कहते हैं, क्यों शादी छोड़ कर चले जाते हैं, अगर रणबीर से नहीं तो अनुष्का किससे शादी करने जा रही होती हैं, ऐसे कई सवाल आपके जेहन में आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' के साथ किया 'डीडीएलजे' का वो सीन, देखें तस्वीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।