Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अक्षरा के साथ अफेयर को लेकर विवान शाह को लगता है इतना बुरा कि...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 12:58 PM (IST)

    फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' का निर्देशन मनीष हरिशंकर ने किया है और ये फिल्म अगले महीने की सात तारीख़ को रिलीज़ होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Exclusive: अक्षरा के साथ अफेयर को लेकर विवान शाह को लगता है इतना बुरा कि...

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। विवान शाह ने उनके और अक्षरा हसन के बीच अफेयर की चल रही ख़बरों  को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि ऐसी बातों से उनको बहुत बुरा लगता है क्योंकि अक्षरा उनकी बचपन की दोस्त है।

    दरअसल फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में अक्षरा और विवान की जोड़ी है और इस कारण ऐसी ख़बरें आई कि दोनों किसी अफेयर में हैं। एक बातचीत में विवान ने कहा "अक्षरा हसन के साथ अफेयर की खबरें सुनकर बहुत बुरा लगता है। हमारे बीच कोई अफेयर नहीं है। हम बहुत अच्छे दोस्त है। मैं अक्षरा को बचपन से जानता हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई झूठी खबरें मीडिया में आई, जिन्हें पढ़कर दुःख हुआ।" विवान ने अक्षरा के अभिनय की जमकर सराहना की और कहा कि वो कोई ट्रेन्ड एक्ट्रेस नहीं होने के बावजूद किसी भी भूमिका को बड़ी सफलता से निभा सकती है। अक्षरा , निजी कारणों के चलते इन दिनों प्रमोशन में नज़र नहीं आ रही हैं। विवान ने बताया कि अक्षरा की तबियत ठीक नहीं है और हाल ही में उनके चाचा की डेथ भी हुई थी। इसलिए वो प्रमोशन में नहीं है लेकिन जल्द आ जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गया दीपिका पादुकोण का बाल रहस्य , पद्मावती से है घना कनेक्शन 

    फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' का निर्देशन मनीष हरिशंकर ने किया है और ये फिल्म अगले महीने की सात तारीख़ को रिलीज़ होगी।