Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वीरे दी वेडिंग' की चिटियां कलाइयां, जमकर नाचे करीना, सोनम और स्वरा, देखें तस्वीरें भी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Oct 2017 11:16 AM (IST)

    दिवाली पार्टी पर चार चांद तब लगे जब ये बॉलीवुड सेलेब बॉलीवुड गानों पर ही थिरकने लगे।

    'वीरे दी वेडिंग' की चिटियां कलाइयां, जमकर नाचे करीना, सोनम और स्वरा, देखें तस्वीरें भी

    मुंबई। दिवाली पार्टीज़ की धूम बॉलीवुड सितारों के घर जमकर मची थी, जिसकी बहुत सी तस्वीरें आपने इन्टरनेट पर देखी होंगी। ऐसी ही एक पार्टी अनिल कपूर के घर पर भी हुई थी जहां बॉलीवुड जगत की बहुत सी हस्तियां शामिल थीं। इस दिवाली पार्टी पर चार चांद तब लगे जब ये बॉलीवुड सेलेब बॉलीवुड गानों पर ही थिरकने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि अनिल कपूर की इस दिवाली पार्टी में सोनम कपूर ने अपनी फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' की को-स्टार्स करीना कपूर ख़ान और स्वरा भास्कर के साथ खूब एन्जॉय किया। सोनम ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जहां वो करीना और स्वरा के साथ जैकलिन फर्नांडिस के मशहूर गाने चिटियां कलाइयां पर जम कर डांस कर रही हैं। यहां देखिये वीडियो-  

    यह भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश ने दुल्हनिया संग मनाई पहली दिवाली, देखें आदित्य चोपड़ा की दिवाली पार्टी से चुनिंदा तस्वीरें

     

    Hooligans.. with my veeres.. it’s a blast working with your closest friends. @reallyswara @shikhatalsania #kareenakapoorkhan

    A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

    इसके अलावा 'वीरे दी वेडिंग' की कास्ट फोटोशूट करने में भी पीछे नहीं रहीं। सभी ने यहां एक साथ तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिया। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट भी फ़ोटोसेशन का हिस्सा रहीं-  

     

    Diwali feels... 🌟🌟🌟 spot the producer. 😀

    A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

    आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फ़िल्म का एक शेड्यूल दिल्ली में शूट हो चुका है। 

     

    #diwali2017 #❤️!

    A post shared by Natasha Poonawalla (@natasha.poonawalla) on

    सोनम, करीना, स्वरा और शिखा तल्सानिया स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' चार दोस्तों की कहानी है जो अपने एक दोस्त की शादी अटेंड करते हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म होगी जो अगले साल रिलीज़ होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner