Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बनी वीना मलिक, बेटे का नाम रखा अबराम

    By rohitEdited By:
    Updated: Wed, 24 Sep 2014 02:42 PM (IST)

    विवादों में रहने वाली पाकिस्तान की बोल्ड अदाकारा वीना मलिक मां बन गई हैं। 30 वर्षीय वीना ने अमेरिका स्थित वाशिंगटन के एक हॉस्पिटल में

    नई दिल्ली। विवादों में रहने वाली पाकिस्तान की बोल्ड अदाकारा वीना मलिक मां बन गई हैं। 30 वर्षीय वीना ने अमेरिका स्थित वाशिंगटन के एक हॉस्पिटल में आज बेटे को जन्म दिया।

    इस खुशखबरी को सबसे पहले वीना के पति अशद बशीर खान ने ट्वीट करके शेयर किया। अशद ने नवजात बेटे के साथ ट्विटर पर फोटो भी शेयर की। इसके बाद वीना मलिक ने भी यह खबर और फोटो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की। वीना की डिलीवरी के वक्त अशद उनके साथ मौजूद थे। अशद और वीना ने अपने बेटे का नाम अबराम रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने वीना की फिल्म मुंबई 125 किमी रिलीज होनी है। फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले वीना ने यह खुशखबरी दी है।

    पढ़ें: शादी से पहले प्रेग्‍नेंट थी वीना मलिक?

    पढ़ें: वीना मलिक हुई टॉपलेस