Move to Jagran APP

Exclusive: गोविंदा-धवन विवाद पर बोले वरुण , हंसी में उड़ाते हैं ये बात

वरुण ने साफ साफ़ कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा है कि वो गोविंदा की तरह दिखते है या गोविंदा बनना चाहते है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 01:42 PM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 01:55 PM (IST)
Exclusive: गोविंदा-धवन विवाद पर बोले वरुण , हंसी में उड़ाते हैं ये बात

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। वरुण धवन ने साफ़ साफ़ कहा है कि ना तो वो गोविंदा की तरह दिखते है और ना ही दूसरा गोविंदा बनना चाहते हैं और ऐसी बातों को लेकर उनकी या उनके पिता की होने वाली आलोचनाओं को हवा में उड़ाना जानते हैं।

गोविंदा ने पिछले दिनों अपने दिए इंटरव्यू में डेविड धवन पर आईडिया से लेकर कांसेप्ट चुराने तक का इल्ज़ाम लगा दिया था। गोविंदा के गुस्से का दंश डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी झेला। गोविंदा ने इल्ज़ाम लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा की जो जगह थी वह डेविड धवन और उनके बेटे वरुण धवन मिलकर हथियाना चाहते है। इन सभी इल्जामों का जवाब वरुण धवन ने दिया है। फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में वरुण ने कहा "गोविंदा मेरे सीनियर है। उनकी आलोचना से मैं सीखता हूं। उनपर और उनके डैड पर लगे इल्जामों पर कुछ नहीं कहना लेकिन आलोचना का स्वागत करता हूं। और आलोचना ही मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सही काम करते रहने के लिए प्रेरित करती है।"

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामा

वरुण ने आगे कहा "मुझे आलोचना और आलोचक दोनों पसंद है और मैंने टीवी पर सेलेब्रिटीज़ को अपनी आलोचना को हंसी में उड़ाते देखा है। मैं भी वही करता हूं।" वरुण ने साफ साफ़ कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा है कि वो गोविंदा की तरह दिखते है या गोविंदा बनना चाहते है। वो चाहकर भी गोविंदा नहीं बन सकते क्योंकि उनकी और गोविंदा की जरनी अलग अलग रही है। वो बहुत टैलेंटेड कलाकार है।

सोनम कपूर की बचपन की यह फोटो देखी क्या आपने

वरुण धवन कि फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट है और फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का सीक्वल है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.