Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें पहचानते हैं क्या: 9 साल पहले थीं टीवी की स्टार, आज तस्वीरें वायरल

    वो अपनी माँ की बहुत क्लोज़ हैं और उनकी माँ ने भी एक रियलिटी शो में भाग लिया था।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 12:19 PM (IST)
    इन्हें पहचानते हैं क्या: 9 साल पहले थीं टीवी की स्टार, आज तस्वीरें वायरल

    मुंबई। छोटे परदे पर आज से करीब 9 साल पहले सीरियल उतरन ने जबरदस्त तहलका मचाया था और उस सीरियल के कई कलाकार घर घर में लोकप्रिय हुए। उन्हीं में से एक रही तप्पू यानि तपस्या। आज फिर से वो चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां। हम बात कर रहे हैं उतरन में तप्पू का रोल निभाने वाली इशिता पांचाल का। इशिता अब एंटरटेमेंट की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ख़ुद को इस कदर अपडेट रखती हैं कि चर्चा में आ गई हैं।

    साल 2007 में सीरियल 'अंबर धरा' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इशिता अब 18 साल की हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 38 लाख के करीब फॉलोवर्स हो चुके हैं।

     

    A post shared by Ishita Panchal (@ishitapanchal__) on

    इशिता पर एंटरटेमेंट की दुनिया से दूर रह कर पढ़ाई करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पहले तो लोग उनको पहचान नहीं पाते थे लेकिन धीरे धीरे जब उनके बारे में पता चला तो इशिता की चर्चा बढ़ गई।

     

    LIFELINE ❤️❤️ #IMISSYOU 😭😭😭

    A post shared by Ishita Panchal (@ishitapanchal__) on

    छोटी तपस्या का रोल करने वाली इशिता ने 2011 में सीआईडी शो में काम किया था लेकिन पहले उन्होंने एक विवाह ऐसा भी, रामा द सेवियर और भूत एंड फ्रेंड्स जैसी फिल्मों में भी रोल निभाये।

    यह भी पढ़ें:गुत्थी और गुलाटी हुए पुराने, अब सुनील ग्रोवर ला रहे हैं अपना नया शो

     

    Happy 18th Cutie❤️❤️❤️ Love you 😘 Meet me soon 🙄

    A post shared by Ishita Panchal (@ishitapanchal__) on

    इशिता अपनी माँ की बहुत क्लोज़ हैं और उनकी माँ ने भी एक रियलिटी शो में भाग लिया था।