Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बदल गया है उदय चोपड़ा का लुक, फोटो देख अपनी आंखों पर नहीं कर पायेंगे भरोसा

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 28 Oct 2017 08:11 AM (IST)

    इन तस्वीरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कई बार फ़िल्मों से दूर हो जाना भी अभिनेताओं को अपने फिटनेस को लेकर थोड़ा लापरवाह कर देता है।

    कितना बदल गया है उदय चोपड़ा का लुक, फोटो देख अपनी आंखों पर नहीं कर पायेंगे भरोसा

    मुंबई। अभिनेता उदय चोपड़ा हालांकि बहुत ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाये लेकिन, चर्चित ज़रूर रहे हैं। उनकी जो ताज़ा तस्वीर सामने आई है वो आपको हैरत में डाल सकती हैं। कभी डैशिंग और कूल लगने वाले उदय अब काफी बदल गये हैं, आइये देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि उदय चोपड़ा जाने-माने फ़िल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई हैं। इस मौके की जो तस्वीरें मीडिया के सामने आईं हैं उनको देखकर पहली नज़र में तो यह विश्वास करना ही मुश्किल है कि ये उदय चोपड़ा हैं।

    यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बिताया वक़्त, देखें दिल को छू लेने वाली ये तस्वीरें

    तस्वीर में टोपी लगाये और एकदम शांत से नज़र आ रहे उदय चोपड़ा 'मोहब्बतें' फ़िल्म के लिए याद किये जाते हैं, वो उनकी पहली फ़िल्म थी जो कि एक सुपरहिट फ़िल्म रही थी। दरअसल फ़िल्म में शाह रुख़, अमिताभ जैसे बड़े नाम जो थे।

    बहरहाल, उदय चोपड़ा की दाढ़ी के बाल भी इन तस्वीरों में सफ़ेद लग रहे हैं। आप देख सकते हैं उनका वजन भी काफी बढ़ गया है। पहली नज़र में उन्हें पहचानना वाकई मुश्किल है, है न?

    यह भी पढ़ें: तैमूर संग करीना तो ये स्टार्स भी आये नज़र, एयरपोर्ट पर लगा सितारों का मेला

    इन तस्वीरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कई बार फ़िल्मों से दूर हो जाना भी अभिनेताओं को अपने फिटनेस को लेकर थोड़ा लापरवाह कर देता है। ऐसे कई स्टार्स हैं जो बड़े पर्दे से दूर होते ही अपने फिटनेस पर ध्यान नहीं देते और उनका लुक काफी बदल जाता है!