इस एक्ट्रेस का स्पॉटबॉय आखिर क्यों कर रहा उनका इंतजार?
कहते हैं नाम में क्या रखा है, मगर लगता है इस एक्ट्रेस के स्पॉटबॉय के लिए बहुत मायने रखता है। तभी तो इस एक्ट्रेस के इंतजार में उसने पिछले तीन महीने से अपने बच्चे का नाम ही नहीं रखा है ! है ना चौंकाने वाली बात। चलिए बता ही देते
मुंबई। कहते हैं नाम में क्या रखा है, मगर लगता है इस एक्ट्रेस के स्पॉटबॉय के लिए बहुत मायने रखता है। तभी तो इस एक्ट्रेस के इंतजार में उसने पिछले तीन महीने से अपने बच्चे का नाम ही नहीं रखा है ! है ना चौंकाने वाली बात। चलिए बता ही देते हैं कि आखिर वो एक्ट्रेस है कौन, जिसका स्पॉटबॉय उनकी इतनी खुशामद करने में लगा है।
नाइटक्लब में कई लड़कियों के साथ पकड़ा गया यह फिल्मकार
वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार के साथ काम करने वालीं तापसी पन्नू हैं और उनके स्पॉटबॉय का नाम नरेंद्र है, जो उनके इंतजार में पिछले तीन महीने से अपने बच्चे का नामकरण समारोह टालता ही जा रहा है। दरअसल, कहा जा रहा है कि तापसी पन्नू इन दिनों शूटिंग में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं और इसी वजह से उनके पास इसके लिए समय ही नहीं है।
सलमान और उनकी इस एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इसलिए जब तक वह समय नहीं निकाल लेतीं, उनका स्पॉटबॉय अपने बच्चे का नामकरण समारोह टालता ही जा रहा है। वैसे हद हो गई इस खुशामदगी की। खैर, देखते हैं तापसी पन्नू अपने इस स्पॉटबॉय के लिए कब समय निकाल पाती हैं या फिर यूं ही इंतजार करवाती रह जाएंगी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।