Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेबी' की हीरोइन ने सेट पर कर दी ऐसी डिमांड, मेकर्स हो गए हैरान-परेशान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 01:54 PM (IST)

    'बेबी' की हीरोइन पर भी बॉलीवुड का रंग चढ़ने लगा है। तभी तो उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के सेट पर ऐसी डिमांड कर दी कि मेकर्स असमंजस में पड़ गए।

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। लगता है तापसी पन्नू भी बॉलीवुड सितारों वाले नखरें दिखाने लगी हैं। तभी उन्होंने अपनी फिल्म 'मखना' के मेकर्स के सामने एक मांग पर अड़ गईं और आखिर में अपनी बात मनवाकर ही रहीं। दरअसल, मामला ये है कि तापसी को इस फिल्म के लिए रोम जाना था, मगर वो यह जिद करने लगीं कि उनके साथ उनकी हेयरस्टाइलिस्ट भी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन ने दोस्त के साथ की ऐसी हरकत, तस्वीर देख लोग करने लगे अश्लील कमेंट

    अब ऐसा भी नहीं था कि मेकर्स तापसी को रोम में हेयरस्टाइलिस्ट उपलब्ध नहीं करा रहे थे। उन्हें एक लोकल हेयरस्टाइलिस्ट का नाम सुझाया गया, मगर तापसी को तो अपनी पर्सनल हेयरस्टाइलिस्ट ही चाहिए थीं। ऐसे में मेकर्स को भी तापसी के आगे झुकना पड़ा और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट को एक दिन के लिए लंदन से रोम भेजा गया, ताकि तापसी का मेकओवर हो सके।

    जानकर रह जाएंगे सन्न, यह हीरोइन छोड़कर चली गई बॉलीवुड और देश

    आपको बता दें कि साउथ की फिल्मों में सक्रिय रहने वालीं तापसी ने पिछले साल ही अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' से बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि छोट़े रोल में ही वो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहीं। अब तो वो अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार के साथ फिल्म 'पिंक' में काम करती नजर आएंगी। मगर उन पर भी लगता है बॉलीवुड सितारों का रंग चढ़ने लगा है।

    देखिए अक्षय कुमार के बेटे हो गए हैं कितने हैंडसम, मिस्ट्री गर्ल भी है साथ