Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को झील में क्या कर रही थीं सनी लियोन?

    आप भी सोच रहे होंगे कि बोल्ड स्टार सनी लियोन को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि आधी रात को उन्हें गंदे पानी की एक झील में जाना पड़ गया। दरअसल, सनी अपनी मर्जी से झील में नहीं गई, बल्कि फिल्म की शूटिंग के चलते उन्हें मजबूरी में यह काम करना पड़ा।

    By Edited By: Updated: Wed, 26 Feb 2014 10:44 AM (IST)

    मुंबई। आप भी सोच रहे होंगे कि बोल्ड स्टार सनी लियोन को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि आधी रात को उन्हें गंदे पानी की एक झील में जाना पड़ गया। दरअसल, सनी अपनी मर्जी से झील में नहीं गई, बल्कि फिल्म की शूटिंग के चलते उन्हें मजबूरी में यह काम करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सनी लियोन और हनी सिंह की जुगलबंदी

    सनी लियोन को 'रागिनी एमएमएस 2' फिल्म के एक हॉरर सीन देना था इसलिए मुंबई के वसई इलाके की एक झील में इस सीन की शूटिंग अंधेरे में रात को की गई। सीन की शूटिंग के लिए सनी को रातभर गंदे और ठंडे पानी से भरी इस झील में रहना पड़ा। शूटिंग करते वक्त सनी डर भी रही थी क्योंकि उन्होंने झील में मरी हुई मछली भी देखी।

    पढ़ें : बाल-बाल बचीं सनी लियोन

    इस सीन को और ज्यादा हॉट और हॉरर बनाने के लिए सनी लगभग नग्न बदन से उस ठंडे पानी में उतरीं और काफी देर तक उसमें खड़ी रहीं। इस सीन को फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है।

    शूट के दूसरे दिन सनी को खूब जुकाम भी हो गया और गंदे पानी के चलते उन्हें स्कीन एलर्जी भी हुई।

    सनी ने इस सीन के बारे में किसी इंटरव्यू में कहा कि 'मैं काफी घबरा गईं थीं, मुझे वो लेक किसी हेल से कम नहीं लग रहा था, फिर भी ये सीन फिल्म के लिए काफी जरूरी था। इसलिए मुझे करना पड़ा। पानी बहुत गंदा था और पानी में मरी हुई गंदी मछलियां भी थी।'