Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनी लियोन का ये 'पानी वाला डांस' देख फैन्‍स हो जाएंगे पागल!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2015 09:25 AM (IST)

    पिछले साल एवलिन शर्मा ने फिल्‍म 'यारियां' के 'ब्‍लू है पानी पानी' सॉन्‍ग से खूब धमाल मचाया था। इस साल सनी लियोन अपना हॉट एंड सिजलिंग 'पानी वाला डांस' सॉन्‍ग लेकर आ रही हैं, जो इस भयानक गर्मी में पानी में भी आग लगा देगा और उनके फैन्‍स को पूरी

    मुंबई। पिछले साल एवलिन शर्मा ने फिल्म 'यारियां' के 'ब्लू है पानी पानी' सॉन्ग से खूब धमाल मचाया था। इस साल सनी लियोन अपना हॉट एंड सिजलिंग 'पानी वाला डांस' सॉन्ग लेकर आ रही हैं, जो इस भयानक गर्मी में पानी में भी आग लगा देगा और उनके फैन्स को पूरी तरह से पागल बना देगा!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से दिलों को जोड़ने टीवी पर आ रही हैं सनी लियोन

    दरअसल, सनी 'एक पहेली लीला' के बाद एक और फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' लेकर आ रही हैं और उनका यह हॉट सॉन्ग इसी फिल्म में है। इस सॉन्ग के रिलीज भर होने की देर थी, जारी होते ही यह तेजी से वायरल हो गया है और धूम मचाने लगा है।

    अभी प्रेग्नेंट होने का रिस्क नहीं उठा सकतीं सनी लियोन!

    इस सॉन्ग में सनी ने पानी में डांस किया है और भीगी हुई काफी हॉट नजर आ रही हैं। स्वीमिल पुल और बिकनी में सनी अपने हॉट डांस से पानी में मानो आग लगा रही हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह इस साल का सबसे हिट पार्टी सॉन्ग साबित होने वाला है। इसे इक्का, शारदा पंडित और अरको ने गाया है। यह सॉन्ग यू-ट्यूब पर उपलब्ध है और यह फिल्म आठ मई को रिलीज होने वाली है। इसमें सनी के साथ राम कपूर नजर आने वाले हैं।

    चित्रांगदा ने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' के लिए सारी हदें की पार!