देखिए, सनी लियोन का ये नया अवतार
हमेशा फिल्मों में हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आने वाली सनी लियोन अब बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगी।
मुंबई। हमेशा फिल्मों में हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आने वाली सनी लियोन अब बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगी। सनी जल्द ही तेलुगु फिल्म 'करेंट थीगा' में एक स्कूल टीचर के रूप में नजर आएंगी।
एक अंग्र्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सनी लियोन इस फिल्म में राकुल प्रीत की स्कूल टीचर बनने जा रही हैं। साथ ही वे इस फिल्म में एक आइटम नंबर भी करेंगी। राकुल ने बताया कि, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सनी लियोन के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। मैंने इस फिल्म में अपनी उम्र से सात साल छोटे का रोल निभाया है। सनी मेरी टीचर हैं। इस रोल के लिए मुझे वजन भी कम करना पड़ा है।
गौरतलब है कि राकुल मिस इंडिया 2011 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और इन्होंने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।