सनी लियोन को ये हीरो लगते हैं सबसे हॉट
'जिस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों से सनी लियोन ने फिल्म जगत में अपनी एक शानदार छवि बना ली है। और अब उन्होने बाॅलीवुड के ए लिस्ट स्टार्स के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। सनी लियोन ने कहा, 'जब कोई बॉलीवुड
मुंबई। 'जिस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों से सनी लियोन ने फिल्म जगत में अपनी एक शानदार छवि बना ली है। और अब उन्होने बाॅलीवुड के ए लिस्ट स्टार्स के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
करीना ने 'बजरंगी भाईजान' को पहले ही मान लिया है सुपरहिट
सनी लियोन ने कहा, 'जब कोई बॉलीवुड में आता हैं तो उसका सपना होता है कि वो उन लोंगों के साथ काम करे जिनको वो कर्इ फिल्मों में देख चुके हैं। सबसे पहले मैं खुद ही बॉलीवुड फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं और कई सालों से इनको फॉलो भी कर रही हूं इसलिए अगर मुझे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिलता है तो यह मेरा टैलेंट और बढ़ाएगा। यह एक सपना होगा।'
सनी ने आगे कहा, 'मैं जो बनना चाहती हूं उसका हिस्सा हूं। मैं अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत करती हूं। मेरे लिए सिर्फ मेरे फैन्स की स्विकृति जरूरी है और उनसे जुड़े रहना सबसे जरूरी है। "
तस्वीरें: प्रमोशनल इवेंट में 'झलक दिखला जा' की टीम
यह पूछे जाने पर कि अगर आपकी शादी प्रोड्यूसर डेनियल वेबर से न हुई होती तो आप किसके साथ डेट करना पसन्द करती सनी ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं शादीशुदा हूं पर अगर मैं सिंगल होती तो मैं ब्रैड पिट को डेट करती। वाे दुनिया के सबसे हॉट पुरूषों में से एक हैं।'
करियर के इस मुकाम पर सनी फिलहाल अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' के लिए सेंसर बोर्ड की स्विकृति का इंतजार कर रही हैं, जो कि एक एडल्ट कॉमेडी है। इसके अलावा सनी 'बेइमान लव' और 'वन नाइट स्टैंड' में भी दिखेंगी । वो इस साल रिलीज हुई फिल्मों 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में भी नजर आईं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।