Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सनी लियोन इस सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍म के प्रमोशन में हुईं बिजी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 11:05 AM (IST)

    'एक पहेली लीला' की बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त सफलता के बाद सनी लियोन बॉलीवुड की कई हीरोइनों के लिए खतरा बन गई हैं ! वो इस फिल्‍म में एक्टिंग पर फोकस कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 'एक पहेली लीला' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद सनी लियोन बॉलीवुड की कई हीरोइनों के लिए खतरा बन गई हैं ! वो इस फिल्म में एक्टिंग पर फोकस कर अपने पास्ट से पिछा छुड़ाती नजर आई थीं। खैर, सनी लियोन एक बार फिर से प्रमोशनल मूड में आ गई हैं अपनी अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के लिए, जो कि एक सेक्स कॉमेडी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने लाल साड़ी पहनकर की राम कपूर को बहकाने की कोशिश!

    सनी इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुट गई हैं और हाल ही में वो एक प्रमोशनल इवेंट में अलग ही अंदाज में नजर आईं। उनके चेहरे पर साफ तौर से कॉन्फिडेंस झलक रहा था। हो भी क्यों ना, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एक पहेली लीला' सफल जो हो गई। अब भले ही समीक्षकों ने इसे सराहा नहीं, मगर इस फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर नजर नहीं आया।

    कट्रीना ने सोनम से उधार लेने की बात कर चौंकाया!

    खैर, 'एक पहली लीला' अब सनी के पास्ट का हिस्सा हो चुकी है। अब उनकी 'कुछ कुछ लोचा है' की खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही है। इस फिल्म के तीन गानें रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही गानों में सनी काफी हॉट लग रही हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच इस फिल्म को देखने की दिलचस्पी जरूर बढ़ने वाली है। चूंकि ये फिल्म सेक्स कॉमेडी है तो लोग वैसे भी सनी की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक खींचे चले आएंगे।


    शाहरुख की फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई पाक एक्ट्रेस

    सनी इस फिल्म में राम कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं, जो कि अपने आप में एक दिलचस्प कॉम्बिनेशन है।वैसे इस फिल्म में दोनों के अलावा एवलिन शर्मा और नवदीप छाबड़ा ने भी काम किया है और यह फिल्म आठ मई को रिलीज होने वाली है। तो सनी के फैंस को तब तक के लिए इस फिल्म के गाने को ही एंज्वॉय करना पड़ेगा।