Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन से हुई गलती! अली असगर को औरत समझ लिया

    इसे अली असगर की जबरदस्त एक्टिंग का कमाल ही कहा जाएगा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन उन्हें औरत समझने की भूल कर बैठी। सनी से यह गलती कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में हुई।

    By Edited By: Updated: Fri, 07 Mar 2014 12:08 PM (IST)

    मुंबई। इसे अली असगर की जबरदस्त एक्टिंग का ही कमाल कहा जाएगा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन उन्हें औरत समझने की भूल कर बैठीं। सनी से यह गलती कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया में हुए हादसे में मरते-मरते कैसे बचीं सनी लियोन। यहां क्लिक करके जानें

    सनी लियोन हाल में निर्माता एकता कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रमोशन के लिए कॉमेडी नाइट्स में गई थीं। हर एपिसोड की तरह इस एपिसोड में भी कपिल की दादी का रोल करने वाले अली असगर ने सनी लियोन के साथ जमकर मस्ती की।

    पढ़ें: ऑटो रिक्शा की सवारी सनी लियोन को पड़ गई भारी

    सेट पर मौजूद खबरी ने बताया, 'सनी को पता नहीं था कि दादी के रोल में कोई मर्द है। यही वजह है कि उन्होंने दादी के साथ कई हॉट स्टेप करने में भी कोई झिझक नहीं दिखाई।' खैर सनी का गलती का फायदा अली असगर को मिल गया! उन्होंने सनी के साथ जमकर मस्ती की।