Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी की ये तस्वीरें हैं बेहद ही ख़ास, आपने देखी क्या, यहां देखें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 05 Aug 2017 10:01 AM (IST)

    हाल के वर्षों में कई अवार्ड समारोह में भी सनी का एक न एक डांस नंबर ज़रूर रहता है। बड़ी बात यह कि इस तरह के डांस में सनी पसंद भी की जा रही हैं।

    सनी लियोनी की ये तस्वीरें हैं बेहद ही ख़ास, आपने देखी क्या, यहां देखें

    मुंबई। गुरुवार को सनी लियोनी एक म्युज़िक एल्बम शूट कर रही थीं। इस शूट की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिन तस्वीरों में सनी का एक अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। आइये देखते हैं!

    सनी लियोनी ने 2012 में पूजा भट्ट डायरेक्टेड 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की। हालांकि इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका करियर 'बिग बॉस सीज़न 5' से शुरू हुआ था, जिसमें वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुई थीं। तब से लेकर इन 5 सालों में सनी ने तेज़ी से अपनी एक पहचान बनाई है। आज सनी कई फ़िल्मों में अपने डांस का हुनर दिखा रही हैं और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है। इस एल्बम में भी सनी का लुक काफ़ी आकर्षक लग रहा है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 5 साल की सन'सनी', सुपरस्टार कोई भी हो, सनी लियोनी फिर भी ज़रूरी

    बता दें कि सनी ने हाल ही में जब एक बच्ची को गोद लिया था तब उनके इस कदम की ख़ूब सराहना हुई थी। बहरहाल, इन तस्वीरों में आप सनी का मस्ती भरा अंदाज़ देख सकते हैं।

    शाह रुख़ की फ़िल्म 'रईस' के गाने 'लैला ओ लैला..' समेत सनी कई बॉलीवुड गानों में थिरकती देखी जा चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: बर्थडे: चार शादियां करने के बाद भी ताउम्र 'अकेला' रहा यह शख़्स, जानें किशोर कुमार से जुड़ी कुछ रोचक बातें

    हाल के वर्षों में कई अवार्ड समारोह में भी सनी का एक न एक डांस नंबर ज़रूर रहता है। बड़ी बात यह कि इस तरह के डांस में सनी पसंद भी की जा रही हैं।