..तो अब 'कॉपी कैट' बनीं सनी लियोन
एकता की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में अभिनेत्री सनी लियोन के बेबी डॉल वाले अवतार के पीछे एक राज छिपा है। क्या आपको पता है कि सनी लियोन से पहले एक ब्रिटिश पोर्न स्टार इस बोल्ड अवतार में नजर आ चुकी हैं। जी हां आपको सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है। सनी ने ब्रिटिश पोर्न स्टार शांति डायनामाइट की नकल की है।
मुंबई। एकता की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में अभिनेत्री सनी लियोन के बेबी डॉल वाले अवतार के पीछे एक राज छिपा है। क्या आपको पता है कि सनी लियोन से पहले एक ब्रिटिश पोर्न स्टार इस बोल्ड अवतार में नजर आ चुकी हैं। जी हां आपको सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है। सनी ने ब्रिटिश पोर्न स्टार शांति डायनामाइट की नकल की है।
पढ़ें : हर कोई नहीं देख सकेगा सनी का ट्रेलर
बताया जाता है कि सनी ने फिल्म के पोस्टर के लिए जो कवर फोटो खिंचवाई है। बिल्कुल वही तस्वीर शांति ने प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर पेज के लिए खिंचवाई थी। इस फोटो में सनी बिस्तर पर बस एक अंतरंग कपड़े में लेटी हुईं हैं और उनके चारों ओर काले रंग का कवर है। सनी ने न सिर्फ लुक कॉपी किया है बल्कि वे उसी पोज में नजर आ रही हैं।
पढ़ें : सभी पोर्न साइट्स पर सनी का फिल्म ट्रेलर
भूषण पटेल की ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म के बेबी डॉल गाने में सनी बिल्कुल बेबी डॉल जैसी लग रही हैं। इस गाने ने यू ट्यूब पर धूम मचा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।