अपने 'को-स्टार' के साथ 'सेक्स' को लेकर सोनम कपूर ने दिया ये बड़ा बयान
करण जौहर के शो ' कॉफी विथ करण' में जब सोनम और दीपिका पादुकोण साथ आई थीं तो दोनों ने न सिर्फ अपनी प्राइवेट बातें शेयर की थी बल्कि को-स्टार्स का मज़ाक भी उड़ाया था।
मुंबई। सोनम कपूर हमेशा से अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं और इस बार तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की एक बात भी खुलेआम शेयर कर दी है। सोनम ने कहा है कि उन्होंने कभी अपने किसी को-स्टार के साथ सेक्स नहीं किया।
दरअसल नेहा धूपिया के चैट शो ' नो फ़िल्टर नेहा ' में इस बार सोनम कपूर गेस्ट बन कर गई थी।यहाँ उनसे निजी जिंदगी के बारे में कई सवाल पूछे गए जिसमे से करंट रिलेशनशिप स्टेटस पर भी सवाल किया गया। सोनम ने बड़ी सफाई से जवाब दिया कि वो इस समय सिंगल हैं और किसी भी को-स्टार को डेट नहीं कर रही हैं। सोनम ने कहा सभी को-स्टार बहुत अच्छे हैं लेकिन उनसे डेट करने का मतलब हर समय फिल्मों की बात करनी होगी जो वो नहीं कर सकती। साथ ही सोनम ने ये भी कहा कि वो अपने किसी भी को-स्टार की तरफ कभी अट्रैक्ट नहीं हुई हूं। इसी कारण उनकी अपने को-स्टार्स के साथ अच्छी जमती है क्योंकि उन्होंने कभी किसी को-स्टार के साथ सेक्स नहीं किया है। सोनम इससे पहले भी अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बोलती रही हैं।
टाइगर को देख कर नवाजुद्दीन को क्यों आता है बुखार ?
करण जौहर के शो ' कॉफी विथ करण' में जब सोनम और दीपिका पादुकोण साथ आई थीं तो दोनों ने न सिर्फ अपनी प्राइवेट बातें शेयर की थी बल्कि को-स्टार्स का मज़ाक भी उड़ाया था।
तस्वीरें: बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स का एक से ज्यादा हीरोइनों से चला रोमांस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।