Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में सोनम हुई घायल

    मुंबई। सोनम कपूर का लगता है कि आजकल बैडलक चल रहा है। अभी पिछले दिनों ही सर्दी-बुखार के कारण हास्पिटल में भर्ती होना पड़ा था और जब ठीक होने के बाद वे करजट में 'प्रेम रतन धन पायो' के एक विशेष राजस्थानी गाने की शूटिंग कर रही थी

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 20 Feb 2015 06:38 PM (IST)

    मुंबई। सोनम कपूर का लगता है कि आजकल बैडलक चल रहा है। अभी पिछले दिनों ही उन्हें रेस्परेटरी इंफेक्शन के कारण हास्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। जब ठीक होने के बाद वे राजस्थान के करजट में 'प्रेम रतन धन पायो' के एक राजस्थानी गाने की शूटिंग कर रही थी तो उनका घुटना घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस गाने में शूटिंग में सोनम घायल हुई है, वह फिल्म का बहुत ही खास गाना है और इस गाने में कठपुतलियों का प्रयोग किया है। इस गाने पर डांस करते हुए सोनम फिसल गई, जिससे उनके घुटने और ए़ड़ियों में चोट लग गई।

    इस गाने में सोनम पारंपरिक राजस्थानी पहनावे लहंगा में नजर आएंगीं, जिसके साथ चांदी के भारी गहने भी उन्होंने पहने है। इतनी हैवी ज्वैलरी और ड़्रेस में सोनम को काफी परेशानी हो रही थी और उपर से फिसल कर गिरने से उन्हें चोट भी लग गई।

    लेकिन चोटिल होने के बाबजूद सोनम ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया ताकि शूटिंग तयशुदा समय पूरा हो सके।

    पढ़ें- सलमान को इस एक्ट्रेस से पड़ेगा मुक्का!

    पढ़े-सोनम की सेहत को लेकर परेशान थे सलमान