रणवीर ने छोड़ी शर्म! अब कंडोम का ऐड करेंगे
बॉलीवुड के टॉप अभिनेता आम तौर पर कंडोम का ऐड करने से परहेज करते हैं, लेकिन रणवीर सिंह इस मामले में दूसरे अभिनेताओं के नक्शे-कदम पर नहीं चलना चाहते। खबर है कि रणवीर सिंह जल्द ही एक कंडोम ब्रांड का विज्ञापन करते हुए नजर आएंगे।
मुंबई (शाहीन पारकर)। बॉलीवुड के टॉप अभिनेता आम तौर पर कंडोम का ऐड करने से परहेज करते हैं, लेकिन रणवीर सिंह इस मामले में दूसरे अभिनेताओं के नक्शे-कदम पर नहीं चलना चाहते। खबर है कि रणवीर सिंह जल्द ही एक कंडोम ब्रांड का विज्ञापन करते हुए नजर आएंगे।
पढ़ें : रणवीर संग रिश्ते में जल्दबाजी नहीं
जिन चीजों से दूसरे अभिनेता दूर रहने की कवायद करते हैं, रणवीर उसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इस कंडोम के ब्रांड को लगता है कि रणवीर की कूल इमेज कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होगी। इधर, रणवीर को लगता है कि सेक्स से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंडोम के ब्रांड से जुड़ना एक समाज सेवा का काम है। 30 और 31 मार्च को इस ऐड की शूटिंग होनी है। हालांकि रणवीर की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
पढ़ें : बॉलीवुड की खबरों के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी कुछ समय पहले एक ऐड के लिए हामी भरी थी, लेकिन फीस की खींचातानी की वजह से बात आगे बढ़ नहीं पाई। इनके अलावा अभिनेत्री सनी लियोन अभी भी कंडोम के एक ब्रांड से जुड़ी हैं।
(मिड डे)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।