कॉन फिल्म फेस्टिवल में भी जिस्म दिखाने से बाज नहीं आई शर्लिन
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्ड और हॉट इमेज के साथ-साथ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर हमेशा न्यूज में रहती हैं। अभी पिछले हफ्ते ही उन्होंने यह एलान किया था कि इस बार 66 वें कॉन फिल्म समारोह के दौरान वह सात दिन अलग-अलग ऐसी ड्रेसेज पहनेंगी। जिनके जरिए वो भारतीय परंपराओं को वो दुनिया के सामने शो केस क

मुंबई। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्ड और हॉट इमेज के साथ-साथ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर हमेशा न्यूज में रहती हैं। अभी पिछले हफ्ते ही उन्होंने यह एलान किया था कि इस बार 66 वें कॉन फिल्म समारोह के दौरान वह सात दिन अलग-अलग ऐसी ड्रेसेज पहनेंगी। जिनके जरिए वो भारतीय परंपराओं को वो दुनिया के सामने शो केस कर सकें।
पर अपनी पहली फिल्म कामसूत्र 3 डी को प्रमोट करने पहुंची शर्लिन रेड कारपेट पर एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहने दिखीं। पिछले साल शर्लिन ने एडल्ट मैगजीन प्ले ब्वॉय के लिए फोटो शूट किया था। और अपनी हरकतों से वो यहां भी बाज नहीं आई।
जानिए, क्या है शर्लिन की जिंदगी का बेहतरीन फैसला
काले रंग की अपनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस के साथ उन्होंने एक भारी राजस्थानी नेकलेस भी पहना था जिसने भीड़ में उन्हें आकर्षण का केन्द्र बना दिया। ये ड्रेस पहनकर शर्लिन सन डे की रात को ठीक 'द ब्लाइंड डिटेक्टिव' के प्रीमियर से पहले रेड कारपेट पर नजर आई। उनकी फिल्म कामसूत्र 3 डी की पूरी टीम कॉन फिल्म फेस्टिवल के लिए 15 मई से मौजूद हैं।
क्लिक करके पढि़ए, कैसे मचाएंगी शर्लिन टीवी पर तहलका
लो जी, अब शर्लिन पहनेंगी इंडियन ड्रेसेज अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटिड शर्लिन ने फिल्म के बारे में ट्विटर पर स्टेट्स अपडेट नहीं किया बल्कि अपनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस में अपनी फोटो भी अपलोड की। अब भगवान जाने, ऐसी ड्रेस पहनकर वो कौन सी भारतीय परंपरा को इस इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर शो ऑफ कर रहीं हैं।
मिड डे
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।