Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...और श्रद्धा कपूर ' लिविंग -इन ' में हैं, लेकिन...

    श्रद्धा ने बताया कि उनका एक और घर है जहां वो जहाँ वो अपनी काम से जुड़ी मीटिंग्स करती हैं और कुछ सामान रखा है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:14 PM (IST)

    मुंबई। फरहान अख्तर के साथ श्रद्धा कपूर के ' लिविंग- इन ' रिलेशनशिप में रहने की ख़बरों को पिता शक्ति कपूर ने बकवास बता कर मामले को ख़त्म करने की कोशिश की थी लेकिन श्रद्धा ने लिविंग-इन के मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने साफ़ साफ़ कहा है कि वो लिविंग- इन में है... अपने पैरेंट्स के साथ। गौरतलब है कि पिछले दिनों शक्ति कपूर को तब मीडिया में आ कर सफाई देनी पड़ी थी जब ये ख़बर आए कि उनकी बेटी घर से बैग पैक कर फरहान अख़्तर के साथ चली गई है। दोनों के बीच रिलेशनशिप डेवलप हो गई है और शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी ने श्रद्धा को फरहान के घर से खींच कर लाया है। पिता के खंडन के बाद बेटी श्रद्धा भी इस बात को लेकर बुरी तरह उखड़ गई है। श्रद्धा ने कहा कि फरहान ही नहीं उनका तो आदित्य रॉय कपूर के साथ भी लिंक-अप जोड़ा गया है। झूठी ख़बरें बनाने वाले ये नहीं जानते कि हम भी इंसान ही है लेकिन सबसे ज्यादा गुस्सा और दुःख तब होता है जब परिवार को इसमें घसीटा जाता है।

    अब आलिया भट्ट की बनने जा रही है इस हीरो के साथ जोड़ी !

    श्रद्धा ने कहा - " हां, मैं लिविंग-इन में हूं लेकिन अपने माता-पिता के साथ। उन्हीं के घर में पैदा हुई , पली- बढ़ी हूं। घर में तो ये भी मज़ाक होता है कि मैं घर-जवाई लाऊंगी।" श्रद्धा ने बताया कि उनका एक और घर है जहां वो जहाँ वो अपनी काम से जुड़ी मीटिंग्स करती हैं और कुछ सामान रखा है। वो तो अपना घर छोड़ कर उस घर में भी हमेशा के लिए नहीं जाने वाली।

    तस्वीर : श्री देवी की बेटी ऐसे कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी !

    इसी महीने श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ' ओके जानू ' रिलीज़ हो रही है। श्रद्धा ने आदित्य के साथ हो रहे लिंक-अप्स को लेकर भी जवाब दिया। उनका कहना है कि साथ काम करते वक्त अपने को-स्टार के साथ रिलेशनशिप की ऐसी ख़बरें तो आती ही रहती हैं। कोई क्या कर सकता है। लेकिन वो और आदित्य के बीच काम का पैशन एक जैसा है और वो सिर्फ उसी में इन्वॉल्व रहते हैं।