किंग खान ने जारी किया रईस का नया पोस्टर .लो जी अब आ गए शाहरुख़
अपनी मार्केटिंग टेक्निक्स के लिए जाने जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है|कल शाहरुख़ कुछ चुनिंदा सिनेमा घरों में सीधे दर्शको से बात करते नज़र आएंगे मगर उसके पहले उन्होंने अपनी बहूचर्चित फिल्म रईस का नया पोस्टर जारी किया है ।
पिछले कई दिनों से आपने शाहरुख़ को ये बोलते सुना होगा की मैं आ रहा हु ।लो जी अब आ गए शाहरुख़ ,वैसे तो कल शाहरुख़ कुछ चुनिंदा सिनेमा घरों में सीधे दर्शको से बात करते नज़र आएंगे मगर उसके पहले उन्होंने अपनी बहूचर्चित फिल्म रईस का नया पोस्टर जारी किया है ।
शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म रईस का इंतज़ार दर्शको के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को भी है । डाइरेक्टर राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में शाहरुख़ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे |
अपनी मार्केटिंग टेक्निक्स के लिए जाने जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है ।आने वाले समय में रईस को लेकर वो क्या क्या एक्सपेरिमेंट करते है ये वाकई देखने वाली बात होगी |

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।