Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान की डॉटर सुहाना ख़ान की यह नयी तस्वीरें देखी क्या आपने?

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 05:05 PM (IST)

    बहरहाल, स्टार डॉटर सुहाना भी लगातार ख़बरों में बनी हुई हैं और इस बीच बता दें कि शाह रुख़ ख़ान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज़ को तैयार है।

    शाह रुख़ ख़ान की डॉटर सुहाना ख़ान की यह नयी तस्वीरें देखी क्या आपने?

    मुंबई। इनदिनों स्टार डॉटर्स का जलवा है। पिछले साल हमने देखा कि चाहे श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर हो या सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान हो या शाह रुख़ ख़ान की लाडली बिटिया सुहाना। ये सब सुर्ख़ियों में रहीं और इनकी तस्वीरें भी खूब वाइरल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सुहाना की कुछ नयी तसवीरें भी सामने आयीं हैं। जिनमें वो ग्रीन ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं। इन तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ काफी इंजॉय करती नज़र आ रही हैं।

    TV रिपोर्ट: बिग-बॉस नहीं ये हैं टीवी के 5 टॉप शो, देखें तस्वीरें!

    गौरतलब है कि सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। आज तो शाह रूख ने यह इच्छा भी जताई कि उनकी बेटी एक्टर बनना भी चाहे तो कोई बात नहीं!

    फिल्मफेयर अवार्ड्स रेड कारपेट पर दिखा इन सेलिब्रिटी का जलवा, देखें तस्वीरें!

    हाल ही में एक इंटरव्यू में शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं। किंग खान ने उस इंटरव्यू में एक तरह से ऐसा सोचने वालों को भी साफ़ धमकी ही दे है कि वो ऐसा सोचे भी नहीं!

    इसे भी पढ़ें: सुहाना को डेट करने वाले सावधान...ऐसे में नहीं छोड़ेने वाले आपको पापा शाह रुख़ ख़ान!

    बहरहाल, स्टार डॉटर सुहाना भी लगातार ख़बरों में बनी हुई हैं और इस बीच बता दें कि शाह रुख़ ख़ान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज़ को तैयार है। यह फ़िल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।