परिणीति चोपड़ा से भिड़ गए शाहरुख के बेटे अबराम, ये वीडियो हुआ वायरल
कोलकाता के ईडन गार्डेन में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम मैच देखने आईं परिणीति चोपड़ा से भिड़ पड़े और उनकेे साथ तलवारबाजी करने लगे। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। लगता है पॉपुलैरिटी के मामले में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम आगे चलकर उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे। अभी से इसके आसार दिखने लगे हैं। किसी न किसी वजह से वो अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं और अब वो बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से लड़ते दिखे हैं, वो भी तलवार से। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। 'आई एम अबराम खान' नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसेे शेयर किया है, जो आपके सामने रहा।
यह उस वक्त की घटना है जब परिणीति कोलकाता के ईडन गार्डेन में शाहरुख खान की टीम का मैच देखने पहुंची थीं। तभी उनकी मुलाकात उनके छोटे बेटे अबराम से हो गई और फिर जो हुआ वो तो आप इस वीडियो में देख ही चुके होंगे। दोनों के बीच जो तलवारबाजी शुरू हुई, वो रुकने का नाम नहीं ली। अबराम पूरी ताकत से परिणीति के वार का जवाब वार से देते नजर आए और इस पूरी लड़ाई का किसी ने वीडियो भी बना लिया। खैर, ये सब मजाक-मजाक में चल रहा था और अबराम व परिणीति ने एक साथ खूब एंज्वॉय किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।