Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ने चुपके से काजोल को किया Kiss, दीपिका ने नहीं किया निशाना Miss

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 01:09 PM (IST)

    पहली अप्रैल के मज़ाक़ का खुमार जब आसमान छूता है, तो सितारे भी मस्ती में डूब जाते हैं। फिर होता है ऐसास जिसे देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रहते। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाह रूख़ ने चुपके से काजोल को किया Kiss, दीपिका ने नहीं किया निशाना Miss

    मुंबई। दुनियाभर में पहली अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मस्ती-मज़ाक़, शरारत और छेड़छाड़ का सिलसिला बड़ों को भी बच्चा बना देता है। ऐसे में शाह रूख़ ख़ान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने ब्लूपर्स का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें शाह रूख़, काजोल, वरूण धवन और रोहित शेट्टी फ़िल्मों के सेट पर प्रैंक करते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो की शुरुआत वरूण धवन से होती है, जो दिल के आकार का गुब्बारा फोड़कर चौंका देते हैं। ये दिलवाले का सेट का है। शाह रूख़ काजोल के गाल पर किस कर लेते हैं और रोहित शेट्टी फोटोग्राफर को चपत लगा देते हैं। चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के वक़्त के विजुअल में दीपिका पादुकोण रोहित के सिर नारियल फोड़ती हैं और वो दर्द से कराहते हुए गिर पड़ते हैं। डियर ज़िंदगी का वो सीन आपको याद होगा, जिसमें आलिया भट्ट साइकिल से गिर जाती हैं। वो सीन भी इस ब्लूपर वीडियो में लिया गया है। आप देखिए वीडियो, और लुत्फ़ उठाइए कि कैसे आपके चहेते सितारे कई बार फ़िल्मों के सेट पर बच्चा बन जाते हैं। 

    ये भी पढ़ें: Golmaal Again के सेट पर पहुंचा एक स्टार, जिसे अजय ने कहा असली रॉकस्टार