Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्‍सी बिपाशा को यहां लटकने में आता है बहुत मजा!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2015 12:34 PM (IST)

    बिपाशा बसु का नाम बॉलीवुड की फिट एंड सेक्‍सी एक्‍ट्रेस में शुमार किया जाता है। बॉलीवुड की इस बिल्‍लो रानी ने अपनी योगा की एक डीवीडी भी लॉन्‍च की थी। बिपाशा फिट रहने के लिए रोजाना एक्‍सरसाइज करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बिपाशा को जिम में सबसे

    मुंबई। बिपाशा बसु का नाम बॉलीवुड की फिट एंड सेक्सी एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। बॉलीवुड की इस बिल्लो रानी ने अपनी योगा की एक डीवीडी भी लॉन्च की थी। बिपाशा फिट रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा को जिम में सबसे अच्छी कौन-सी एक्सरसाइज लगती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Am such a tall girl but I feel like a little monkey when I hang! Wanna hang all the time! @namratapurohit 😍#loveyourself

    A video posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    हाल ही में बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो शेयर की जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह लोहे की रॉड पर लटककर एक्सरसाइज कर रही हैं।

    Once you've conquered your fears, nothing can conquer you! @bipashabasu this is fabulous... #PilatesGirl #Fun #TrainSmart #loveyourself

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    बिपाशा ने यहां पोस्ट किए गए फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मैं सच में एक लंबी लड़की हूं। लेकिन जब मैं ऐसे लटकती हूं, तो लगता है कि मैं बंदर हूं। हालांकि मैं चाहती हूं कि हर समय ऐसे ही लटकी रहूं।'

    'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर के खिलाफ रेप के आरोप तय