डेथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद पायल से शादी करेंगे संग्राम सिंह
मशहूर रेसलर संग्राम सिंह ने हाल ही में एक चैंपियनशिप के लिए एक डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ये चैंपियनशिप 28 फरवरी को साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में होगी।
मुंबई। मशहूर रेसलर संग्राम सिंह ने हाल ही में एक चैंपियनशिप के लिए एक डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ये चैंपियनशिप 28 फरवरी को साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में होगी।
सलमान की शादी से बिपाशा को दिक्कत!
संग्राम ने कहा, 'गंभीर चोटें अक्सर लग जाती हैं। मैं लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में विश्व रैसलिंग चैंपियन जो लेजेंड से भिड़ूंगा। जब मैं आखिरी बार ये मैच खेला था तो मेरी नाक और पसली टूट गई थी। इस बार कुछ भी हो सकता है। इसलिए डेथ कॉन्ट्रैक्ट का मतलब है कि अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा।'
जानिए, अंकिता लोखंडे से कब शादी करेंगे सुशांत सिंह राजपूत
पायल रोहतगी के साथ उनकी शादी को नवंबर तक टाल दिया गया है। संग्राम ने कहा, 'मैं देखना चाहता हूं कि लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच कैसा जाता है। पायल और मैं नवंबर में शादी करेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।