Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान की Tubelight का टीज़र आ गया, हो गई है Full light

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 07:35 AM (IST)

    सलमान ख़ान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।

    सलमान ख़ान की Tubelight का टीज़र आ गया, हो गई है Full light

    मुंबई। इंतजार खत्म हुआ। जी हां, बॉलीवुड के सुल्तान की फिल्म ट्यूबलाइट का टीज़र आ गया है। इससे पहले सलमान ख़ान हर रोज फिल्म की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे जिसको देखकर फिल्म के लिए उत्साह और ज्यादा बढ़ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलजा, जलजा, जलगया। यह ट्विट करके सलमान ख़ान ने अपने ट्टिटर हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म का मोस्ट अवेटेड टीज़र रिलीज़ किया। तो आज इंतजार खत्म हो ही गया। टीज़र में सलमान कह रहे हैं कि, ''यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है जो देर से जलता है''। लेकिन जब जलता है तो फुललाइट कर देता है। टीज़र में सलमान का लुक और डिफरेंट लोकेशन को देख सकते हैं जो काफी रोचक है। फिल्म 'ट्यूबलाइट' की बात की जाए तो कबीर ख़ान द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी जिसमें सलमान के साथ चायनीज़ एक्ट्रेस ज़ु ज़ु भी नज़र आएंगी और शाहरुख़ ख़ान भी इसमें खास केमियो करते हुए दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें: मणिकंगना रनौत, एक क्वीन से सुनिए मर्दानी रानी की कहानी