Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shocking: सलमान ख़ान अपनी उम्र को लेकर बोलते रहे झूठ, वोटर कार्ड से खुला राज़!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 02:59 PM (IST)

    सलमान नाम के लोगों की इस देश में कमी नहीं है। ऐसे लोग भी मिल जाएंगे, जिनका नाम सलमान और पिता का नाम सलीम होगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल वोटर आईडी पर लगा फोटो है।

    Shocking: सलमान ख़ान अपनी उम्र को लेकर बोलते रहे झूठ, वोटर कार्ड से खुला राज़!

    मुंबई। सलमान ख़ान की चोरी पकड़ी गई है। दुनियाभर को दबंग ख़ान बताते हैं कि उनकी उम्र 51 साल है, लेकिन सच कुछ और है। सलमान ख़ान की असली उम्र का खुलासा उनके मतदाता पहचान पत्र यानि वोटर आईडी से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर आईडी की एक तस्वीर इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मतदाता का नाम सलमान ख़ान और उसके पिता का नाम सलीम ख़ान है। फोटो सलमान ख़ान की ही लगी है और उम्र दिखाई गई है 64 साल। लेकिन इससे पहले कि आप अपने फेवरिट ख़ान की असलियत जानकर उनसे गिले-शिकवे करने लगें, हम आपको बता दें कि ये फोटो आईडी एक चूक है, जो द ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावों के दौरान 2016 में हुई थी। दरअसल, ये फ़र्ज़ी वोटर आईडी का क्लासिक केस है, जो चुनावों के दौरान सामने आया था। ऐसे मामले अक्सर ख़बरों में छाए रहते हैं, जिनमें किसी मतदाता के पहचान पत्र में नाम,पता, पिता का नाम, जन्म तिथि या फोटो का गोलमाल हो, लेकिन किसी ऐसे सेलेब्रटी के नाम पर पहचान पत्र इशू हो जाना, जिसे देश का बच्चा-बच्चा जानता हो, अपने आप में कमाल की बात है।

    इसे भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी के इस काम से कोई हो ना हो, सनी लियोनी बहुत ख़ुश हैं

    वैसे सलमान नाम के लोगों की इस देश में कमी नहीं है। ऐसे लोग भी मिल जाएंगे, जिनका नाम सलमान और पिता का नाम सलीम होगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल वोटर आईडी पर लगा फोटो है, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान का है। इस वोटर आईडी को बनाने वाले चुनाव अधिकारियों पर भी आप हंसे बिना नहीं रह सकेंगे, जिन्होंने सलमान को हैदराबाद का बाशिंदा बना दिया है।