...और एक बार फिर गले मिले सलमान-शाहरुख
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग और किंग खान की दुश्मनी से कोई भी अनजान नहीं है।
By Edited By: Updated: Mon, 07 Jul 2014 11:19 AM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग और किंग खान की दुश्मनी से कोई भी अनजान नहीं है। न जानें कितने मौकों पर सलमान और शाहरुख एक दूसरे के आमने-सामने आए फिर भी उनके दिल न मिल पाएं। पिछले साल बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो नायक सलमान और शाहरुख एक दूसरे के सामने आए और उनके गले मिलने की खबर एक आग की तरह पूरे बॉलीवुड में फ़ैल गयी पर इतने कवायदों की बाद भी उनके मन फिर से न मिल पाएं।
एक बार फिर सुनहरा मौका आया, वही पुरानी जगह और वही बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी और फिर से दोनों नायकों ने एक दूसरे को गले लगाया। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मिलन दोस्ती में बदल पाता है या नहीं या फिर से बॉलीवुड के ये दो सितारें एक दूसरे से नजरें बचाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।